Advertisement
अधौरा की पंचायतों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
कैमूर पुलिस का नक्सल क्षेत्र के लोगों को पुलिस से जोड़ने का प्रयास पुलिस आपके दिलों पर राज करना चाहती है : एसपी अधौरा : कैमूर पुलिस आपके दिलों पर राज करना चाहती है. हमारा प्रयास है कि नक्सल प्रभावित अधौरा क्षेत्र के लोग पुलिस को अपने दोस्त के साथ-साथ अपना सबसे बड़ा शुभचिंतक समझें. […]
कैमूर पुलिस का नक्सल क्षेत्र के लोगों को पुलिस से जोड़ने का प्रयास
पुलिस आपके दिलों पर राज करना चाहती है : एसपी
अधौरा : कैमूर पुलिस आपके दिलों पर राज करना चाहती है. हमारा प्रयास है कि नक्सल प्रभावित अधौरा क्षेत्र के लोग पुलिस को अपने दोस्त के साथ-साथ अपना सबसे बड़ा शुभचिंतक समझें. इसके लिए हम अधौरा के बच्चे, बुजुर्ग, युवक व महिलाएं सबके लिए कुछ न कुछ लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. उक्त बातें एसपी हरप्रीत कौर ने नक्सल प्रभावित अधौरा में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कैमूर पुलिस द्वारा मंगलवार को शुरू किये गये सभी पंचायतों के फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटना के मौके पर कही.
पुलिस नक्सल प्रभावित अधौरा के लोगों का दिल जीतने के लिए हर स्तर पर लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रयास में जुटी हुई है. मंगलवार को अधौरा की सभी 11 पंचायतों की टीम गठित की गयी और उन सभी 11 टीमों के बीच पंचायतवार फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.
अधौरा में यह पहला मौका था जब पंचायतवार फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है. वहीं दो साल बाद कैमूर पुलिस द्वारा एक बार फिर अधौरावासियों की पहली पसंद माने जाने वाले खेल फुटबॉल टुर्नामेंट का आगाज किया गया. यह टुर्नामेंट आगामी सात सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को जर्सी-पैंट के अलावा भोजन से लेकर हर मैच के मैन ऑफ द मैच देने की व्यवस्था की गयी.
टूर्नामेंट का उद्घाटनकर्ता एसपी हरप्रीत कौर ने किया. उन्होंने कहा कि वह अधौरा के हर वर्ग के लिए लोगों की दिल से मदद करना चाहती हैं. इसके लिए अधौरा में आये दिन कैमूर पुलिस द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जाता है. युवाओं को मुफ्त में ड्राइविंग का प्रशिक्षण दे ड्राइविंग लाइसेंस दिलवाया गया है. बुजुर्ग महिला व पुरुषों को ठंड के मौसम में राहत देने के लिए कंबल वितरण किया गया.
इसके अलावा और मदद के लिए विभाग को चार तरह का प्रस्ताव भी बना कर भेजा गया है. इसमें लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई, युवा बेरोजगार लोगों को फ्री ड्राइविंग का प्रशिक्षण व लाइसेंस देने, मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ बिहार पुलिस में आये 1700 चालकों की बहाली में अधिक से अधिक अधौरा के लोग चयनित हो इसके लिए ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने के लिए राशि भेजने की मांग की गयी है. इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले मेजर संतोष कुमार ओझा व अधौरा थानाध्यक्ष शाहीद असलम भी मौजूद थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बभनी कला व सलया के बीच खेला गया. उद्घाटन के पूर्व एसपी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
व फुटबॉल मार टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में बभनी ने सलया को 4-0 से पराजित किया. वहीं इस मैच में मैन ऑफ द मैच सरदार सिंह को घोषित किया गया. दूसरा मैच अधौरा और बड़वानकला के बीच खेला गया. इसमें अधौरा ने बड़वान को 3-0 से पराजित किया. इस मैच में मुखलाल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में रेफरी की भूमिका राम प्रसाद सिंह, अब्दुल अयूब ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement