Advertisement
कवर्ड होंगे मुख्य सड़कों पर बिजली के तार
शहर की मुख्य सड़कों से गुजर रहे एलटी वायर को बदल कर कवर्ड करने के लिए कार्यपालक अभियंता ने लिखा पत्र भभुआ (शहर) : दशहरा व मुहर्रम पर जुलूस के दौरान बड़े-बड़े झंडे और शोभायात्रा की झांकियों में बड़े-बड़े होर्डिंग व मुख्य सड़कों के एलटी तार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. इस दौरान हादसे की आशंका […]
शहर की मुख्य सड़कों से गुजर रहे एलटी वायर को बदल कर कवर्ड करने के लिए कार्यपालक अभियंता ने लिखा पत्र
भभुआ (शहर) : दशहरा व मुहर्रम पर जुलूस के दौरान बड़े-बड़े झंडे और शोभायात्रा की झांकियों में बड़े-बड़े होर्डिंग व मुख्य सड़कों के एलटी तार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. इस दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है.
साथ ही बिजली व्यवस्था भी दो- तीन दिनों तक बाधित रहती है. इस बात का ख्याल व उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर शहर के मुख्य मार्गों के वायर को बदल कर वायर केबुल लगाने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि शहर में प्रवीण इलेक्ट्रिकल्स के द्वारा वायर केबुल लगाया जा रहा है. इसी के साथ जोड़कर मुख्य मार्गों के वायर को दशहरा व मुहर्रम से पहले बदल कर कवर्ड वायर लगा देने से शहर की समस्या दूर हो जायेगी और बिजली आपूर्ति पर्व में भी अनवरत जारी रहेगी. पर्व-त्योहारों में होनेवाली भीड़ व जगह-जगह बनने वाले पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बिजली तारों को कवर्ड करने की कवायद शुरू की जायेगी.
पहले का काम पूरा नहीं, मिल गयी नयी िजम्मेवारी
बिजली विभाग द्वारा शहर के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से हो रही परेशानी को देखते हुए 54 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने थे और शहर की बस्तियों से गुजरे एलटी वायर को बदल कर कवर्ड वायर बिजली विभाग प्रोजेक्ट की देखरेख में प्रवीण इलेक्ट्रिकल्स को करना था. इस कार्य की अवधी भी समाप्त हो गयी, लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ. अब विभाग ने शहर के मुख्य मार्गों में कवर्ड वायर लगाने का जिम्मा दे दिया है.अब ऐसे में त्योहारों को देखते हुए इतने कम समय में बिजली के तारों को कवर्ड करने की दिशा में कितना काम हो पायेगा यह कहना मुश्किल है.
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
बिजली विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार झा ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम के जुलूस से बिजली के तार कई जगह टूट जाते थे और खतरे की आशंका बनी रहती थी. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को भी दो- तीन दिनों तक काफी परेशानी होती थी अब जब शहर के मुख्य मार्गों पर कवर्ड तार लग जायेंगे, तो इस समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना नहीं पड़ेगा. साथ ही हादसों की आशंका भी कम रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement