18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल अभियान के लिए चयनित पंचायत में ही डायरिया से तीन मरे

मामला चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के मुसहर टोले का चांद : निर्मल भारत अभियान के लिए चयनित प्रखंड की कुड्डी पंचायत के कुड्डी गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. अब तक डायरिया से गांव के तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. मृतक सोमारू बनवासी की उम्र करीब 10 वर्ष थी, […]

मामला चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के मुसहर टोले का
चांद : निर्मल भारत अभियान के लिए चयनित प्रखंड की कुड्डी पंचायत के कुड्डी गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. अब तक डायरिया से गांव के तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. मृतक सोमारू बनवासी की उम्र करीब 10 वर्ष थी, जबकि धनमनिया कुमारी की उम्र दो वर्ष व निर्मल मुसहर के बेटे की उम्र करीब दो वर्ष थी. इनकी मौत सोमवार की रात डायरिया से हो गयी. बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर पीएचसी से एक टीम तीन दिन पहले गयी थी. लेकिन, दवा देकर मात्र कोरम पूरा करते रह गये. अभी भी कुड्डी गांव में डायरिया से कई लोग प्रभावित हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मुसहर टोली पर डायरिया का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. मुसहर टोला के पारस मुसहर, झब्बन मुसहर, बब्बू मुसहर, सिरी मुसहर, निर्मल मुसहर, संजीत मुसहर व कुंजू मुसहर आदि का परिवार डायरिया से ग्रसित है.
कुएं का पीते हैं पानी : कुड्डी मुसहर टोला के लोग आज भी कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इसके सटे उत्तर तरफ पोखरा व दक्षिण तरफ नाली है. उसी कुएं का पानी पीने, स्नान करने व खाना बनाने में उपयोग करते हैं.
निर्मल भारत अभियान का नहीं मिला लाभ : प्रखंड में कुड्डी पंचायत का चयन निर्मल भारत अभियान के तहत किया गया था. इसके तहत घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन मुसहर टोली को इसका लाभ नहीं मिल पाया. उस टोला में एक भी शौचालय नहीं बना. टोला के लोग बाहर शौच करने को विवश हैं. साथ ही गांव के दक्षिण किनार पर होने के चलते गांव के लोग भी उनके घर के समीप ही शौच कर देते हैं, जो डायरिया का कारण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें