कैमूर : पहाड़ी पर स्थित विभिन्न झरनों का आनंद उठाने के लिए रविवार को सैलानी उमड़ पड़े. कई राज्यों से सैलानी पहाड़ी के झरनों का आनंद उठाने यहां पहुंचे़ पिकनिक को ले कर सुबह चार बजे से ही शहर में भी चहल-पहल शुरू हो गयी. मांस व किराना दुकानों पर भी भीड़ लगी रही. दिन चढ़ते-चढ़ते लोगों का पहाड़ी की ओर जाना शुरू हो गया. कोई वाहन से तो कोई पैदल ही झरनों की ओर निकल पड़ा. मां ताराचंडी धाम,
बुढ़न, धौडाढ़ आदि रास्तों से सैलानी पहाड़ी झरनों तक पहुंचे. सैलानियों की सुरक्षा में अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन लगे रहे. समाचार लिखे जाने तक एक सैलानी के घायल होने की जानकारी मिली है़ पश्चिम बंगाल से आये एक परिवार के सदस्य सलोनी, राजमणि आदि ने बताया कि ऐसा मनोरम दृश्य देश में और कहीं शायद ही मिले. उनके रिश्तेदार ने निमंत्रण दिया था. उन्हें यहां आ कर बहुत अच्छा लगा. वाराणसी से आये कामरान अकरम ने कहा कि यहां गजब का दृश्य है. मन नहीं कर रहा पानी से बाहर आने का. इन जैसे सैकड़ों सैलानी थे, जो विभिन्न प्रदेशों से यहां आये थे.