Advertisement
शहर से गायब हुए दो बच्चे, खोजबीन जारी
परिजनों ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला एक पढ़ने, तो दूसरा किताब खरीदने के लिए निकला था घर से भभुआ (सदर) : किताब खरीदने निकले दो युवक लापता बताये जा रहे हैं. इन लापता युवकों के परिजन जब उन्हें खोजबीन कर थक हार गये, तो इसकी सूचना नगर थाने को देते हुए उनकी बरामदगी […]
परिजनों ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला
एक पढ़ने, तो दूसरा किताब खरीदने के लिए निकला था घर से
भभुआ (सदर) : किताब खरीदने निकले दो युवक लापता बताये जा रहे हैं. इन लापता युवकों के परिजन जब उन्हें खोजबीन कर थक हार गये, तो इसकी सूचना नगर थाने को देते हुए उनकी बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है.
गौरतलब है कि भभुआ निवासी और रामरति मनोरमा देवी पटेल महिला कॉलेज में प्रयोगशाला वाहक के पद पर कार्यरत इम्तियाज राइन का 13 वर्षीय बेटा सेराज राइन आठ अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे घर से किताब खरीदने के लिए निकला था. दोपहर तीन बजे तब घर नहीं लौटा, तो चिंतित घर की महिलाओं ने इसकी सूचना उसके पिता को दी. पिता और परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
वहीं थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी असलम मियां का 16 वर्षीय बेटा व 10वीं का छात्र शाहरूख अंसारी भी पिछले छह अगस्त को पढ़ने के लिए गांव से स्कूल आया था, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे ढूंढ़ने निकले. नाते-रिश्तेदारों के यहां भी उसका पता नहीं चला. दोनों युवकों की गुमशुदगी के मामले में परिजनों द्वारा नगर थाने में गुहार लगायी गयी है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement