मोहनिया (शहर) : मोहनिया की बड़ी बाजार के वार्ड नंबर नौ के श्यामाजी सिंह के छोटे बेटे गौरव कुमार (17) का इंजीनियर बनने का सपना मन में ही दफन हो गया. यह बात गौरव का बड़ा भाई शानू कुमार लोगों से रोते हुए कह रहा था. गौरव शारदा ब्रजराज इंटरस्तरीय विद्यालय के साइंस का दूसरे वर्ष का छात्र था.कोचिंग करने के लिए प्रतिदिन सासाराम ट्रेन से जाता था. कुदरा स्टेशन पर पानी पीना जिंदगी का आखिरी होगा. गौरव ने शारदा ब्रजराज से ही मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. 68 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण हुआ था. उसकी इंजीनियर बनाने की चाहत थी.
कुदरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से छात्र के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरव की मां सीमा देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही हैं, जबकि जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो आसपास के लोगों से लेकर पूरे मुहल्ले के लोगों की भीड़ गौरव के घर पर लगी रही.