36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहपाठी ने बेरहमी से पीटा, छात्रा 24 घंटे से बेहोश

भभुआ (सदर) : सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी मध्य विद्यालय की 8वीं की एक छात्रा की उसके सहपाठी छात्र ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई और वह 24 घंटे से बेहोश है. उसका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख-रेख में चल रहा है. घटना सोमवार की […]

भभुआ (सदर) : सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी मध्य विद्यालय की 8वीं की एक छात्रा की उसके सहपाठी छात्र ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई और वह 24 घंटे से बेहोश है. उसका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख-रेख में चल रहा है. घटना सोमवार की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार, तरहनी गांव के भुनेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी अंजलि गांव स्थित मध्य विद्यालय, तरहनी में 8वीं की छात्रा है. वह सोमवार को पढ़ने गयी हुई थी. इसी दौरान विद्यालय में हुए विवाद में गांव के ही तेजपति कुशवाहा के बेटे नितेश कुमार ने छात्रा को बुरी तरह से चप्पल व लात से पीट दिया. वह छात्रा को तब तक पीटता रहा, जब तक वह बेहोश होकर गिर न पड़ी.
छात्रा के परिजनों का कहना है कि उस वक्त विद्यालय में शिक्षक बाबूलाल पासवान भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने छात्रा की पिटाई कर रहे छात्र को न तो डांटा और न ही उसे ऐसा करने से रोका. परिजनों का यहां तक कहना था कि शिक्षक ने छात्रा के घरवालों को इसकी सूचना देने की जरूरत भी नहीं समझी और बेहोशी की हालत में ही छोड़ कर चले गये. दोपहर एक बजे के बाद जब छात्रा घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी छोटी बहन अनु कुमारी को विद्यालय भेजा, तब जाकर घटना के बारे में पता चला. आनन-फानन में परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर बेहोश छात्रा को इलाज के लिए गांव के ही एक डॉक्टर के यहां भरती कराया. लेकिन, इलाज के बाद भी जब छात्रा की बेहोशी नहीं टूटी, तो उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. इस मामले में परिजनों ने सोनहन थाने में छात्र के खिलाफ मामले का आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया.
इसके बाद छात्रा के पिता मंगलवार को डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन डीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इधर, बेहोश छात्रा के पिता की डीएम से शिकायत की जानकारी पर मंगलवार की दोपहर सोनहन थाने से पुलिस अधिकारी आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और बेहोश छात्रा के परिजनों से घटना के मामले में बयान लिया.
खपरैल मकान गिरा, दो महिलाएं घायल
मंगलवार को अखलासपुर गांव में खपरैल का मकान गिरने से दो महिलाएं उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. खपरैल मकान के नीचे दबी दोनों महिलाओं को ग्रामीणों व परिजनों ने निकालते हुए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि अखलासपुर हरिजन टोला के लक्ष्मण राम की बेटी निशा की शादी में घर परिवार के लोग जुटे हुए थे. मंगलवार की सुबह नौ बजे घर के आगे बने खपरैल के मकान में शादी होने वाली युवती की बहनें चिंता देवी व ममता देवी खाना बनाने की तैयारी कर रही थीं. इसी दौरान पहले से जर्जर हो चुका मकान भरभराते हुए दोनों महिलाओं के ऊपर आ गिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें