Advertisement
कन्या मध्य विद्यालय तक जानेवाली सड़क बदहाल
चांद : कन्या मध्य विद्यालय तक जानेवाली सड़क की स्थिति बदहाल है. विद्यालय के समीप में पोखरा है, जिसके पास कन्या मध्य विद्यालय की तरफ से जाने के लिए लगभग चार वर्ष पूर्व पीसीसी बनायी गयी थी. इस सड़क का पीसीसी तत्कालीन चांद पंचायत के मुखिया रवि प्रकाश सिंह ने कराया था. उसके बाद उस […]
चांद : कन्या मध्य विद्यालय तक जानेवाली सड़क की स्थिति बदहाल है. विद्यालय के समीप में पोखरा है, जिसके पास कन्या मध्य विद्यालय की तरफ से जाने के लिए लगभग चार वर्ष पूर्व पीसीसी बनायी गयी थी.
इस सड़क का पीसीसी तत्कालीन चांद पंचायत के मुखिया रवि प्रकाश सिंह ने कराया था. उसके बाद उस सड़क की मरम्मति कभी नहीं करायी गयी. वह सड़क कई स्थानों पर टूटी व धंसी है. इसके चलते आने-जाने में लोगों को हमेशा गिरने का डर-भय बना रहता है. पीसीसी के नीचे की मिट्टी खिसक गयी है, जिससे कभी भी वह सड़क पोखरा में गिर सकती है.
इसी सड़क से होकर कन्या मध्य विद्यालय पर लगभग 1300 बच्चे पढ़ने जाते-आते हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं भी इसी सड़क से होकर कन्या मध्य विद्यालय जाती हैं. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे बच्चे भी इसी सड़क से होकर पढ़ने जाते हैं.
बना रहता है डर : कन्या मध्य विद्यालय वर्ग आठ की छात्रा रितू कुमारी ने बताया कि सड़क कई जगहों पर धंस गयी है. इसकी चौड़ाई भी कम है. हमेशा साइकिल, मोटरसाइकिल का आना-जाना लगा रहता है. इसके चलते पोखरा में गिरने का डर बना रहता है.
पहले हो चुकी है मौत : लगभग चार महीना पहले इसी पोखरा में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी थी. शव के फुलने के बाद पानी के ऊपर आने के बाद लोगों को जानकारी हुई थी.
नहीं की गयी कोई पहल : चांद के कमला राम ने कहा कि बच्चों को विद्यालय भेजने में बहुत डर लगता है. बारिश के दिनों में और डर लगता है. इस सड़क की चौड़ाई नहीं होगी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बरसात के दिनों में पोखरा में पूरा पानी भर जाने से बच्चों को साथ लेकर विद्यालय छोड़ना पड़ता है. इस सड़क की मरम्मत व चहारदीवारी के लिए कई बार पंचायत के मुखिया व बीडीओ से कहा गया. लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी.
करायी जायेगी मरम्मत
कन्या मध्य विद्यालय तक जानेवाली सड़क की स्थिति काफी खराब है. इसकी मरम्मत करायी जायेगी. सड़क से संबंधित सभी समस्या का समाधान नवंबर-दिसंबर तक कर दिया जायेगा.
कृष्णा कुमार, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement