17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गंध से लोगों का चलना मुश्किल

सब्जी मार्केट में गंदगी से लोगों में बीमारी फैलने की आशंका है. डेहरी (कार्यालय) : शहर में डालयिमानगर एकता चौक के समीप स्थित सब्जी मंडी बारिश की पानी में डूब गया है. बारिश खत्म होने के बाद जैसे-जैसे पानी कम हो रहा है वहां से निकलनेवाले दुर्गंध से थोड़ी भी वहां ठहरना काफी मुश्किल हो […]

सब्जी मार्केट में गंदगी से लोगों में बीमारी फैलने की आशंका है.
डेहरी (कार्यालय) : शहर में डालयिमानगर एकता चौक के समीप स्थित सब्जी मंडी बारिश की पानी में डूब गया है. बारिश खत्म होने के बाद जैसे-जैसे पानी कम हो रहा है वहां से निकलनेवाले दुर्गंध से थोड़ी भी वहां ठहरना काफी मुश्किल हो गया है़ गंदगी के कारण बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है़
बावजूद इसके प्रशासन या नगर पर्षद द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ सब्जी मंडी व उसके आस-पास जलजमाव रहने का मुख्य कारण यहां से पानी निकासी की निकासी की व्यवस्था नहीं होना है़ इधर नगर पर्षद के अध्यक्ष शंभु राम ने कहा कि जल जमाव की उक्त समस्या के निवारण के लिए प्रयास किया जायेगा.
यह है समस्या: रोहतास उद्योग समूह के स्थापना काल से यहां जेनरल मार्केट व सब्जी मंडी की व्यवस्था की गयी थी. एकता चौक के पास स्थित सब्जी मंडी में फैक्टरी एरिया से बाहर के लोग भी खरीदारी करने आते थे. डेहरी-राजपुर मुख्य सड़क के बगल में स्थित उक्त सब्जी मंडी आज सड़क से काफी नीचे हो गया है.
एकता चौक से एस ब्लॉक को जाने वाली सड़क भी इतनी नीचे हो गयी है कि वहां हल्की बारिश होने या ऐसे ही पानी बहने पर झील सा नजारा दिखने लगता है. ऐसी स्थिति में मंडी में खरीदारी करने आने वाले या उक्त सड़क से कॉलोनी में जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सब्जी के बचे अवशेषों या अन्य पदार्थों के फेंके होने से जब पानी जमा होता है तो निकलने वाली बदबू से लोगों का वहां जाना भी दुश्वार हो जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें