घायल पत्नी शिकायत करने पहुंची थाने में
Advertisement
दूसरों के घर चौका-बरतन करने पर पत्नी काे पीटा
घायल पत्नी शिकायत करने पहुंची थाने में भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 19 में दूसरे के घर पर चौका-बरतन करना एक पति को काफी नागवार गुजरा व इससे खफा पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद नगर […]
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 19 में दूसरे के घर पर चौका-बरतन करना एक पति को काफी नागवार गुजरा व इससे खफा पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद नगर थाना पहुंची व पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि वार्ड नंबर 19 की रहने वाली सविता देवी दूसरे के घर चौका बरतन कर अपने व तीन मासूम छोटे-छोटे बच्चों का पेट पालती है, जबकि महिला का पति ललन प्रजापति खुद ट्रैक्टर चालक है. पत्नी का दूसरों के घर काम करना उसे बुरा लगता था.
उसका कहना था कि जब वह दूसरों के घर काम करती है तो खाना भी वहीं खाये. मंगलवार की दोपहर इसी बात पर पति-पत्नी में बहस हुई और बेरहम पति ने महिला को बुरी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति की पिटाई से आहत महिला उसी प्रकार अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने नगर थाना पहुंच गयी. जहां उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. महिला की स्थिति देख नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement