टावरों से निकलने वाले रेडिएशन से होती हैं बीमारियां
Advertisement
नियमों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगे मोबाइल टावर
टावरों से निकलने वाले रेडिएशन से होती हैं बीमारियां भभुआ(नगर) : भारतीय दूरसंचार नियामक अधिकरण ट्राई के नियमों को ताक पर रख कर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मोबाइल के विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने टावर लगाये गये हैं. टावर लगाये जाने के दौरान नियमों की पूर्णत: अनदेखी की गयी है. वहीं मोबाइल टावर […]
भभुआ(नगर) : भारतीय दूरसंचार नियामक अधिकरण ट्राई के नियमों को ताक पर रख कर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मोबाइल के विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने टावर लगाये गये हैं. टावर लगाये जाने के दौरान नियमों की पूर्णत: अनदेखी की गयी है. वहीं मोबाइल टावर लगाने को ले दिये गये गाइड लाइन की अनदेखी करते हुए अब भी शहर में मोबाइल टावर लगाने का सिलसिला जारी है. लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने घरों के आसपास खाली जमीन में मोबाइल टावर लगवाने की जुगत में हैं. लोग इसके दूसरे पहलू से अनजान हैं.
रेडिएशन से कैंसर और बहरेपन की आशंका : शहर के बीचो-बीच कई मोबाइल कंपनियों के टावर लगे हुए हैं. आंधी, तूफान व तेज हवाओं के बीच इनके गिरने की भी संभावना बनी रहती है. घनी आबादी के बीच लगे मोबाइल टावरों से हमेशा खतरा बना रहता है. चिकित्सकों के माने तो मोबाइल टावरों से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन के कारण आस पास रहने वाले लोगों में विभिन्न बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है. रेडिएशन से निकलने वाली तरंगों के दुष्प्रभाव से कैंसर, चर्म रोग, बहरापन, अनिंद्रा सिर में में दर्द, यादाश्त की कमजोरी जैसे कई रोगों के होने का डर बना रहता है.
मोबाइल टावर लगाने के मानक
मोबाइल टावर घनी आबादी में नहीं होना चाहिए
सरकारी जमीन का उपयोग नहीं होना चाहिए
जिस मकान में टावर लगे उसका नक्शा पास होना चाहिए
बिजली लाइन के नजदीक टावर को नहीं लगाया जाये
हाइटेंशन तार इतनी दूर हो कि टावर गिरने पर भी वह संपर्क में न आ सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement