भभुआ (नगर) : सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ले सरकार द्वारा कई निर्णय लिये जा रहे हैं. इसी क्रम में वर्ग नौ में नामांकित छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए टीचिंग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में इस वर्ष वर्ग आठ में ली गयी वार्षिक मूल्याकन परीक्षा में छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त ग्रेड के आधार पर कमजोर बच्चों का चयन किया जायेगा.
इस संबंध में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ददन राम ने बताया कि जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत प्रोजेक्ट, उमवि के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर अपने विद्याल के वर्ग नौ में नामांकित छात्र-छात्राओं को उनके वर्ग आठ में प्राप्त ग्रेड के आधार पर 20 प्रतिशत चिन्ह्रित कर उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपे. डीपीओ ने आगे बताया कि सभी माध्यमिक सकूलों से रिपोर्ट आ जाने के बाद उसे बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा जायेगा.