Advertisement
जब्त होंगे प्रेशर हॉर्न लगे वाहन, लगेगा जुर्माना भी
ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की विभागीय पहल भभुआ (नगर) : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर में वाहनों की अवैध पार्किंग से लेकर ओवरलोडिंग पर निरंतर चल रही कार्रवाई के बाद अब परिवहन विभाग के अधिकारी प्रेशर हाॅर्न के प्रति भी काफी संवेदनशील हो […]
ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की विभागीय पहल
भभुआ (नगर) : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर में वाहनों की अवैध पार्किंग से लेकर ओवरलोडिंग पर निरंतर चल रही कार्रवाई के बाद अब परिवहन विभाग के अधिकारी प्रेशर हाॅर्न के प्रति भी काफी संवेदनशील हो गये हैं.
जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व प्रेशर हॉर्न (भोंपू या तीखी आवाज वाली हॉर्न जो एक बार बजाने के बाद काफी देर) वाले वाहनों पर नकेल के लिए अभियान चला कर वाहनों की धर-पकड़ की जायेगी.
जिला परिवहन पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि शहर में वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हाॅर्न का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. अब ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्रवाई की जायेगी. प्रेशर हॉर्न बजानेवाले वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा. डीटीओ ने बताया कि विभागीय अफसरों द्वारा जिले की विभिन्न सड़कों पर अभियान चला कर वाहनों में लगाये गये प्रेशर हॉर्न को खोला जायेगा.
जिन जगहों पर प्रेशर हॉर्न है प्रतिबंधित : सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार कलेक्ट्रेट, कचहरी, सरकारी अस्पताल, स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पास प्रेशर हॉर्न बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. डीटीओ ने बताया कि सरकार के उक्त निर्देश का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. डीटीओ ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व भभुआ शहर व जिले के विभिन्न सड़कों पर अभियान चला कर दर्जनों वाहनों से प्रेशर हाॅर्न खोलने की कार्रवाई की गयी थी और वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया था.
यूपी नंबर वाले वाहनों की भी जांच
शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ लगा रहे यूपी नंबर वाले वाहनों के कागजातों की जांच भी अब अभियान चला कर शुरू कर दी गयी है. बिना फिटनेस व कागजातों के चल रहे ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग और नगर थाना द्वारा तुरंत जब्त किया जा रहा है. लोगों की माने तो शहर में इन दिनों रिजेक्टेड गाड़ियों की बाढ़ सी आ गयी है. अन्य शहरों में रिजेक्ट किये गये वाहन यहां के लोग कम कीमतों में लाकर जम कर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे वाहनों की धर पकड़ के लिए अब परिवहन विभाग के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों की चेकिंग कर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर चुके हैं.
होती है परेशानी
शहर के पटेल चौक, एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल व डायमंड होटल के पास से पटना, बनारस, सासाराम व डेहरी के लिए दर्जनों बसें व सवारी वाहन अहले सुबह खुलते हैं. वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हॉर्न बजाने से लोगों को परेशानी होती है. इससे ध्वनि प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हो रही है.
अभियान चलाकर होगी जांच
डीटीओ शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि प्रेशर हॉर्न के प्रयोग करनेवाले व यूपी नंबर से संचालित वाहनों के कागजातों की जांच अभियान चला कर की जायेगी. ऐसे वाहनों को जब्त कर जुर्माना भी वसूला जायेगा. शहर में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने नगर थाने के सहयोग से वाहनों की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement