Advertisement
जेपी चौक सहित प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण रोकेगी पुलिस
शहर के जय प्रकाश चौक से अब गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़कों तक फैले अतिक्रमण, अवैध वाहन स्टैंड व भारी वाहनों के आने-जाने से चलना मुश्किल व रेंगना मजबूरी बन गया है. हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छिटपुट दुर्घटनाएं हो भी रही हैं. भभुआ (सदर) : सुबह के सात बजे. शहर […]
शहर के जय प्रकाश चौक से अब गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़कों तक फैले अतिक्रमण, अवैध वाहन स्टैंड व भारी वाहनों के आने-जाने से चलना मुश्किल व रेंगना मजबूरी बन गया है. हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छिटपुट दुर्घटनाएं हो भी रही हैं.
भभुआ (सदर) : सुबह के सात बजे. शहर के अतिव्यस्त सड़कों में एक जेपी चौक. वाहनों के शोर व अस्त-व्यस्त व्यवस्था से आने-जाने वाले लोग परेशान. ऊपर से भारी वाहनों से रास्ता जाम.
सड़कों तक ठेला लगे हैं. वाहन खड़ी कर यात्रियों को जानवरों जैसा ठूसा जा रहा. चालकों के शोर से अजीब हालात पैदा हो रहे हैं. यह स्थिति प्रतिदिन की है. शहर का जय प्रकाश चौक इन दिनों अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है.
अतिक्रमण और अवैध सवारी वाहनों के स्टैंड से हर पल यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ऊपर से अखलासपुर बाइपास सड़क निकलने से भारी वाहन भी 24 घंटे इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. आये दिन इन कारणों से जेपी चौक पर लोग जाम का सामना कर रहे हैं.कुछ लोग खास कर महिलाएं व छोटे बच्चे तो दुर्घटना के शिकार भी हो जा रहे हैं.
गुरुवार की सुबह सात बजे ही जेपी चौक पर जाम के चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई इस दौरान स्कूल जा रहे चकबंदी रोड के रामायण सिंह का सात वर्षीय बेेटा आकाश एक बाइक सवार के आगे निकलने की आपाधापी में घायल हो गया. इस प्रकार की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. इस बाबत जब एसपी से बातचीत की गयी, तो उन्होंने बताया कि चौराहों की स्थिति सुधारने के लिए ट्रैफिक जवान तैनात किये जायेंगे
शहर से निकला बाइपास बढ़ा रहा लोगों की समस्या : गौरतलब है कि अखलासपुर बस स्टैंड से निकला बाइपास मुख्य शहर से जेपी चौक होते हुए आगे पटेल चौक व वन विभाग की ओर जाता है.
अब बाइपास होने के चलते इस रास्ते पर नगर व पुलिस प्रशासन के नो इंट्री का नियम भी लागू नहीं हो पाता. इन कारणों का फायदा उठा कर प्रतिदिन भारी वाहन इसी सड़क से आते-जाते हैं. और तो और जीटी रोड जाम रहने या फिर टोल नाका से बचने के लिए भी भारी वाहनों के चालक इसी रास्ते से सुरक्षित निकल जाने का प्रयास करते हैं. एक तो जेपी चौक के आसपास फैले अतिक्रमण से पहले से ही लोग तंग आ चुके हैं. ऊपर से 24 घंटे दौड़ते भारी वाहनों के चलते उक्त स्थान डेंजर जोन बन चुका है. गौर करने वाली बात यह है कि जेपी चौक से हवाई अड्डा रोड तक सड़क के दोनों तरफ दर्जनों प्राइवेट विद्यालय खुले हैं. जेपी चौक पर अतिक्रमण व बाइपास के नाम पर भारी वाहनों के प्रवेश से बच्चों के अभिभावकों के साथ स्कूलों के संचालक भी किसी अनहोनी से डरे सहमे रहते हैं.
कहीं सवारी वाहन तो कहीं ऑटो का बना दिया स्टैंड
शहर में सरकारी वाहन स्टैंड की समस्या काफी विकराल है. प्रशासन द्वारा शहर में स्टैंड नहीं बनाये जाने के कारण जिसका जहां मन करता है, वहां अपनी वाहन खड़ी कर लेता है. शहर का जेपी चौक भी इससे अछूता नहीं है. यहां मुख्य चौराहा होने के चलते सवारी वाहन व ऑटो चालकों द्वारा अवैध रूप से स्टैंड का निर्माण कर दिया गया है. जेपी चौक से हवाई अड्डा की ओर जाने वाली सड़क पर देवी मंदिर तक सवारी वाहन चालकों द्वारा कब्जा जमा लिया गया है. वाहन चालक प्रशासन से बेखौफ सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का कार्य करते हैं. बची कसर ठेला चालक सड़क का अतिक्रमण कर पूरी कर दे रहे हैं.
जेपी चौक पर तैनात होंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर
ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है. उन्हें सख्त हिदायत दी जायेगी कि जेपी चौक सहित सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो. नगर पर्षद शहर की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही. अतिक्रमण हटवाने के लिए कोई सूचना नहीं दी जाती. अतिक्रमण हटवाना नगर पर्षद का काम है, लेकिन उनके अधिकारी इस मामले में पूरी तरह उदासीन हैं.
हरप्रीत कौर, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement