Advertisement
बाजार में बना रहे थे लूट की योजना, पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उनके घर से बरामद हुए आधा दर्जन कारतूस भभुआ (कार्यालय) : मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया बाजार की बैंक ऑफ इंडिया शाखा की पश्चिम गली में स्थित रामलोचन चौधरी के कटरा के एक कमरे में लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को दो जिंदा बम, […]
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उनके घर से बरामद हुए आधा दर्जन कारतूस
भभुआ (कार्यालय) : मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया बाजार की बैंक ऑफ इंडिया शाखा की पश्चिम गली में स्थित रामलोचन चौधरी के कटरा के एक कमरे में लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को दो जिंदा बम, एक कट्टा, एक पिस्टल व एक दर्जन कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी निशानदेही पर छापेमारी की गयी, तो एक अपराधी के घर से पांच कारतूस बरामद किये गये.
एसपी हरप्रीत कौर ने भभुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रविवार की दोपहर मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम को गुप्त सूचना मिली कि रामलोचन चौधरी के कटरा में कुछ अपराधी हथियार व विस्फोटक के साथ लूट की योजना बना रहे हैं.
सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को उक्त स्थल पर पुलिस जवानों के साथ भेजा, तो वहां से राजेश कुमार चौबे व गुड्डू कुमार दो अपराधियों को हथियार के साथ योजना बनाते पकड़ा गया. तलाशी के दौरान राजेश कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. जब कमरे की तलाशी ली गयी, तो दो जिंदा बम भी बरामद किये गये. वही दूसरे अपराधी गुड्डू कुमार के पास एक पिस्टल व उसमें लोडेड पांच कारतूस बरामद किये गये.राजेश कुमार चौबे कुछिला थाना के चौबेपुर गांव का निवासी है. वहीं गुड्डू कुमार कटरा के मालिक रामलोचन चौधरी का बेटा है.
वह मोहनिया में ही मुडेश्वरी गेट के पूरब में रहता है. वहीं राजेश कुमार चौबे से पूछताछ के बाद मोहनिया के वार्ड नंबर 14 आदर्श कॉलोनी में स्थित उसके घर में छापेमारी की गयी, तो वहां से भी पांच कारतूस बरामद हुए. पकडे गये अपराधियों में गुड्डू पहले भी मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इनके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है, जिसके कागजात नहीं हैं.एसपी ने आशंका जतायी कि बरामद बाइक भी चोरी की है. अपराधियों के पास से मोबाइल व सिम भी बरामद किये गये हैं.
एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पुलिस इनके पूरे नेटर्वक का पता लगायेगी व इनके द्वारा और किस तरह के अपराध किये गये हैं, इसकी जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement