Advertisement
बांस के सहारे मल्लाह टोली की बिजली व्यवस्था
सैकड़ों कनेक्शनधारी, फिर भी नहीं लगा पोल कई बार आवेदन देने के बाद भी विभाग नहीं हिला मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ रोड पर स्थित ओवरब्रिज के पूरब बसे नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच व छह मल्लाह टोली के नाम से जाना जाता है. मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के लगभग साढ़े चार […]
सैकड़ों कनेक्शनधारी, फिर भी नहीं लगा पोल
कई बार आवेदन देने के बाद भी विभाग नहीं हिला
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ रोड पर स्थित ओवरब्रिज के पूरब बसे नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच व छह मल्लाह टोली के नाम से जाना जाता है. मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के लगभग साढ़े चार वर्ष बाद भी यहां की बिजली व्यवस्था बांस के सहारे चल रही है, जबकि यहां सैकड़ों कनेक्शनधारी उपभोक्ता हैं, जिनसे लाखों रुपये का राजस्व विभाग को बिल के रूप में प्राप्त होता है.
फिर भी जब पोल लगाने की बात आती है, तो विभाग निचले पायदान पर खड़ा नजर आता है. हालांकि इसके लिए केवल विभाग ही दोषी नहीं है. दोषी आम लोग भी हैं, जो अपने घरों के सामने से गुजर रहे रास्ते के बगल भी बिजली का पोल विभाग को नहीं लगाने दे रहे हैं.
बांस के सहारे काफी दूर तक ले जाये गये हैं तार : दोनो वार्डों का क्षेत्रफल अधिक होने के कारण कई किमी तक बांस व घरों की छतों के छज्जों मे निकले लोहे के छल्लों से होकर तारों का जाल घरों तक गया हुआ है. स्थिति यह है कि यदि किसी कारणवश किसी एक व्यक्ति का वायर शॉर्ट करता है, तो सबके तार जल जाते हैं और यदि किसी एक उपभोक्ता की बिजली मे फाॅल्ट आया तो उसे ठीक कर पाना इलेक्ट्रिशियन के लिए चुनौती होता है. इसको लेकर कनेक्शनधारी सबसे अधिक परेशान रहते हैं और विभाग है इनकी परेशानियों को समझने व इसे दूर करने का नाम नहीं ले रहा है.
नगर पंचायत को करना चाहिए सहयोग
नगर में यदि किसी प्रकार की समस्या है तो नगर पंचायत प्रशासन को चाहिए की खुद उसमें हस्तक्षेप कर लोगों को निजात दिलाये. लेकिन, यहां तो उस वार्ड के वार्ड पार्षद को भी लोगों की समस्याएं नहीं दिखायी पड़ती. नगर पंचायत क्षेत्र में सभी सुविधाएं नगरवासियों को मुहैया कराना नगर पंचायत का काम है. परंतु नगर पंचायत तो पोल लगवाने में भी विभाग का सहयोग नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement