चावल गबन मामले में भी मिली मोहलत, अब तक 25 मिलरों पर दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी
भभुआ (नगर) : सीएमआर का चावल गबन मामले में जिन मिलरों ने अब तक पैसा जमा नहीं किया गया है. उन्हें एक हफ्ते की मोहलत दी गयी है. इस संबंध में जिला एसएफसी प्रबंधक शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि अब तक 25 मिलरों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
बाकी बचे 38 मिलरों पर भी पैसा जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए मिलरों को एक सफ्ताह का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 करोड़ के सीएमआर की राशि इन मिलरों पर वित्तीय वर्ष 11-12 और 12-13 का बकाया है. जिसमें कुदरा प्रखंड के सबसे ज्यादा मिलर हैं.