रामगढ़ : कई वर्षों से से एसएफसी का चावल जमा नहीं करने व गबन के मामले में गुरुवार को विभाग ने कई मिलरों के ऊपर एफआइआर दर्ज करायी.एफआइआर दर्ज होते ही मिलरों में हडकंप मच गयी है.
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से मिलरों ने लाखो रुपये का चावल एसएफसी को आज तक नहीं जमा किया. कई बार विभाग के अधिकारियों ने पत्र निर्गत कर सीएमआर यानी चावल जमा करने का आदेश दिया, लेकिन इसके बावजूद भी मिलरों ने एसएफसी का चावल जमा नहीं किया. मिलरों के ऊपर एफआइआर दर्ज होते ही पुलिस ने धर-पकड़ अभियान तेज कर दी है.