Advertisement
पुलिस ने दिखायी तत्परता तो पकड़े गये अपराधी
दुर्गावती में लूट के बाद पुलिस की तत्परता से ही चार घंटे बाद ही पकड़े गये अपराधी एसपी ने कहा-भागने वाले दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्द ही पकड़े जायेंगे भभुआ/दुर्गावती : दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा स्थित दुर्गा मंदिर के पास एनएच-दो पर रविवार की देर रात करीब 11 बजे टवेरा गाड़ी […]
दुर्गावती में लूट के बाद पुलिस की तत्परता से ही चार घंटे बाद ही पकड़े गये अपराधी
एसपी ने कहा-भागने वाले दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्द ही पकड़े जायेंगे
भभुआ/दुर्गावती : दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा स्थित दुर्गा मंदिर के पास एनएच-दो पर रविवार की देर रात करीब 11 बजे टवेरा गाड़ी में सवार अपराधियों द्वारा व्यापारियों से एक लाख 40 हजार रुपये व मोबाइल लूट के बाद पुलिस ने घटना के चार घंटे के बाद ही एक लाख 25 हजार रुपये बरामद करते हुए गिरोह के वाराणसी निवासी सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे. एसपी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान भागे हुए अपराधियों के संबंध में बताया कि भागे अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. इसमें से एक अपराधी रामगढ़ थाना क्षेत्र के तरैथा निवासी मिथिलेश उर्फ अंतु व जिला भोजपुर व थाना नवादा के महाराजा हाता निवासी विनय सिंह ने बताये जाते हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दुर्गावती पुलिस ने चार घंटे के अंदर ही लूटे गये एक लाख 40 हजार में से 1 लाख 25 हजार रूपये बरामद कर लिये, जबकि 15 हजार रुपये रामगढ़ के अपराधी मिथिलेश के पास हैं.
एसपी ने बताया कि पकड़े गये चार लोगों में से तीन इस लूटकांड में शामिल थे, जबकि एक अपराधी चंदन पांडेय को बनारस से किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए लेकर निकले थे, लेकिन समेकित चेकपोस्ट पर दुर्गावती पुलिस की तत्परता से सभी लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिये गये.
गौरतलब है कि रविवार की देर रात पिकअप सवार व्यापारियों से एक लाख 40 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के रुपये को लेकर बदमाश पिकअप सवार सभी लोगों को छाव रोड की तरफ लेकर चले गये थे. बदमाशों के चले जाने पर पिकअप चालक ने कुलहड़िया के पास आकर एक होटल पर घटना के बारे में जानकारी दी. होटल से तत्काल इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी.
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और तत्परता दिखाते हुए यूपी बिहार सीमा सील कर मोहनिया, रामगढ़ व चांद को जानेवाली सड़क पर नाकेबंदी कर बदमाशों की गाड़ी की छानबीन शुरू कर दी और 3:30 बजे भोर होते-होते पुलिस ने टोल प्लाजा डिड़िखिली के पास टवेरा गाड़ी सहित चार बदमाशों को एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व लूटे गये एक लाख 25 हजार रुपए व तीनो मोबाइल बरामद कर लिये. पिकअप चालक शैलेंद्र कुमार (भारडीह कोचस निवासी), खुर्माबाद निवासी लेवर खुर्शीद कुरैशी व इसरार कुरैशी बनारस से 1,40000 रुपया लेकर मवेशी खरीदने बारुण मेला जा रहे थे. इसकी भनक किसी तरह बदमाशों को लग गयी.
पिकअप जैसे ही खजुरा कॉलोनी के पास पुल पर पहुंची, टवेरा में सवार चारों बदमाशों ने पिकअप रुकते ही चालक व लेबरों को बंदूक दिखा कर मारपीट कर उनके पास से एक लाख चालीस हजार रूपया व तीन मोबाइल लूट लिये. उसके बाद बदमाशों ने पिकअप सहित लेबरों को कब्जे में कर छाव रोड में ले जाकर छोड़कर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement