भभुआ (सदर) : शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरीयां गांव से अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही एक महिला सुवरन नदी पुल के समीप गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चैनपुर के जगरियां निवासी भानु सिंह बाइक से अपनी पत्नी शशि कला देवी के साथ भभुआ अपने बेटे का इलाज कराने आ रहे थे.
इसी दौरान सुवरन नदी पुल के पास एका एक बाइक उछली व बाइक के पीछे बैठी महिला सड़क पर आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज डाॅ जयशंकर मिश्रा की देखरेख में चल रहा है.