Advertisement
बरसात में घरों तक पहुंचता है गंदा पानी
लोगों के घरों की नींव से ऊंची बनी है बाजार की सड़क कर्मनाशा : कर्मनाशा बाजार के लोगों ने बरसात शुरू होने से पूर्व ही पानी निकासी के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है. कर्मनाशा बाजार के लोगों के लिए पानी निकासी की समस्या गंभीर है. लेकिन, इस गंभीर का अब तक कोई निदान […]
लोगों के घरों की नींव से ऊंची बनी है बाजार की सड़क
कर्मनाशा : कर्मनाशा बाजार के लोगों ने बरसात शुरू होने से पूर्व ही पानी निकासी के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है. कर्मनाशा बाजार के लोगों के लिए पानी निकासी की समस्या गंभीर है.
लेकिन, इस गंभीर का अब तक कोई निदान नहीं हो सका है. दुर्गावती प्रखंड स्थित कर्मनाशा बाजार उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर यूपी व बिहार सीमावर्ती गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने प्रतिदिन आते हैं. लेकिन, जीटी रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से बाजार में रहनेवाले लोगों के घरों का पानी सड़क पर ही बहता है. इससे गरमी, बरसात व जाड़ा सभी मौसम में सड़क झील में तब्दील रहती है और लोगों को गंदे पानी से ही होकर आना-जाना पड़ता है. कभी-कभी लोग फिसल कर गंदे पानी में गिर जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं. इससे लोग जनप्रतिनिधि व प्रशासन को कोसते हैं. बरसात के मौसम में स्थिति अत्यधिक भयावह हो जाती है. बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है.
लोग डीजल पंप लगाकर पानी निकालने में जुट जाते हैं. जीटी रोड से रेलवे स्टेशन तक 10 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण नहीं हुआ था. उस समय लोगो को परेशानियों से गुजरना पड़ता था. लोगों की परेशानी को देख जिला परिषद फंड से सड़क का निर्माण कराया गया. लेकिन, सड़क का निर्माण हुआ वह घरों के नींव से ऊपर. साथ ही सड़क किनारे नाली का निर्माण भी नहीं हुआ. विगत कई वर्षों से कर्मनाशा बाजार के लोगों को घरों का पानी सड़क पर ही बहना पड़ता है.
कर्मनाशा बाजार के गणेश गुप्ता छोटेलाल जयसवाल मोहन गुप्ता ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के यहां कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन, आज तक समस्या का निदान किसी के द्वारा नहीं किया गया. यहां नाली निर्माण नहीं होने से लोग त्रस्त हैं. जब भी चुनाव आता है नेता आश्वासन देते हैं. लेकिन, चुनाव बाद भूल जाते हैं. बाजार के लोगों ने बताया कि बरसात आनेवाला है. बरसात का पानी घरों में भर जाता है. पानी निकासी के लिए लोग अभी से डीजल व टूल्लू पंप खरीदने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement