Advertisement
देवराढ़ पंचायत से मुखिया बनीं नीलम देवी, यशोदा बनीं बीडीसी
कुदरा : देवराड़ कला खुर्द पंचायत की बुधवार को हुई मतगणना में नीलम देवी ने 226 मतों से मुखिया पद पर जीत हासिल की. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि मुखिया के लिए कुल 5217 मत पड़े थे. इसमें 414 मत अवैध मिले. 4803 वोटों की गणना में नीलम देवी को […]
कुदरा : देवराड़ कला खुर्द पंचायत की बुधवार को हुई मतगणना में नीलम देवी ने 226 मतों से मुखिया पद पर जीत हासिल की. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि मुखिया के लिए कुल 5217 मत पड़े थे. इसमें 414 मत अवैध मिले. 4803 वोटों की गणना में नीलम देवी को 993 व कलावती देवी को 749 मत प्राप्त हुए. इसमें नीलम देवी ने 246 मतों से जीत हासिल की. वहीं बीडीसी के लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना में यशोदा देवी को 1433, तो मंजू देवीको 1127 मत मिले. इसमें 306 मतों से यशोदा देवी ने जीत हासिल की.
साथ ही सरपंच पद के लिए पार्वती देवी को 1806 मत, तो रेखा देवी को 955 मत मिले. इसमें 851 मत से पार्वती देवी विजयी हुईं. सभी जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि कुदरा भाग दो से जिला पार्षद के हुए मतगणना में नेवरास पंचायत में माधुरी देवी को 1117 तो संगीता वर्मा को 1419 मिले. जबकि देवराड़ कला में माधुरी को 1332 तो संगीता को 1281 मत मिले. खबर लिखे जाने तक जिला पार्षद भाग दो के लिए मतगणना जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement