23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान में फाॅल्स पी का रखें ध्यान : जिलाधिकारी

जिले में पल्स पोलियो अभियान की डीएम ने की शुरुआत वार्ड नंबर सात की महादलित बस्ती में नवजात को पिलायी गयी पोलियो की पहली खुराक ढाई लाख से अधिक घरों के तीन लाख बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी खुराक भभुआ (सदर): जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार से शुरू पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते […]

जिले में पल्स पोलियो अभियान की डीएम ने की शुरुआत

वार्ड नंबर सात की महादलित बस्ती में नवजात को पिलायी गयी पोलियो की पहली खुराक
ढाई लाख से अधिक घरों के तीन लाख बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी खुराक
भभुआ (सदर): जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार से शुरू पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए इस अभियान में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दौरान फॉल्स पी की संख्या पर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीएम ने शहर के वार्ड नंबर सात स्थित महादलित बस्ती के एक नवजात को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ रामानंद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे.
डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने अभियान की शुरुआत करते हुए निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न हो इसका ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और इस अभियान में लापरवाही बरते जाने की सूचना पर संबंधित अफसरों व कर्मियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक दिन होने वाले सांध्यकालीन बैठक में सभी बीडीओ व सीडीपीओ चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ अवश्य शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल ने अभियान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि 29 मई से 2 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत 2,69, 305 घरों के 2, 99, 884 शिशुओं को (0 से 5 वर्ष तक के ) पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए डोर टू डोर 586 कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे गली चौक- चौराहों व स्टेशनों व स्टैंडों पर पोलियो खुराक पिलाने के लिए 101 कर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं ईंट भट्ठे में पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए 13 चलंत मोबाइल टीम बनायी गयी है, जबकि इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने व देख रेख के लिए 215 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गयी है. इस अभियान के लिए 56 डीपो व सब डीपो भी बनाये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें