28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलग्रस्त अधौरा में फैली लोकतंत्र की खुशबू

भभुआ(नगर) : गुरुवार को नक्सलियों के आंगन में लोकतंत्र की खूशबू फैल गयी. बेखौफ मतदाताओं ने पूरे उत्साह व जोश के साथ अधैरा में मतदान किया. कड़ी धूप व लू को सहते हुए कोसों की दूरी तय कर मतदाताओं ने वोटों की बारिश की. वोटरों की कतार देख कर अधिकारी भी हैरत में पड़ गये. […]

भभुआ(नगर) : गुरुवार को नक्सलियों के आंगन में लोकतंत्र की खूशबू फैल गयी. बेखौफ मतदाताओं ने पूरे उत्साह व जोश के साथ अधैरा में मतदान किया. कड़ी धूप व लू को सहते हुए कोसों की दूरी तय कर मतदाताओं ने वोटों की बारिश की.
वोटरों की कतार देख कर अधिकारी भी हैरत में पड़ गये. पंचायत चुनाव को लेकर नक्सलग्रस्त इलाके में काफी उत्साह देखा गया. कोई पैदल तो कोई अन्य साधनों से मतदान केंद्रों तक पहुंचा. वोट देने के लिए लाल इलाके के ग्रामीणों में ऐसी ललक जगी कि वे घर का सभी काम छोड़ मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए घंटों खड़े रहे.
ग्रामीणों के चेहरे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था से कहीं भी नक्सलियों का भय नहीं दिखा. नक्सलग्रस्त इलाके के ग्रामीणों ने खुशी से भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व मनाया. लाल इलाके में महापर्व पर नक्सलियों की छाया कहीं भी नहीं दिखी.
मैदानी इलाकों की अपेक्षा पहाड़ी क्षेत्र के मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहाड़ी क्षेत्र होने व मतदाता सुविधा के अभाव के बीच वोटर भीषण गरमी की परवाह किये बगैर अपने मिशन में लगे रहे.
गांव में अच्छी सरकार बनाने व विकास की रफ्तार तेज करने की मुहिम में जुटे वोटरों ने जहां जाति-पाति व क्षेत्रवाद से परहेज किया, वहीं पहाड़ी बूथों का नाम भी रोशन किया. अधौरा प्रखंड की 11 पंचायतों में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुष मतदाताओं से कुछ कम रही.
पंचायत चुनाव में 76 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं व 70 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव संपन्न होने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने अधौरा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने का श्रेय मतदाताओं, पुलिस पदाधिकारियों और जिला प्रशासन को दिया. डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान कहीं से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली.
न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. मतदान केंद्रों से न तो कोई गंभीर शिकायत और न ही हिंसा या विधि व्यवस्था के उल्लंघन का मामला आया है. डीएम ने जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सभी धन्यवाद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें