बालू लदे ट्रकों की संख्या ज्यादा
कर्मनाशा : एन एच दो पर ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बदस्तूर जारी है. इसमें सबसे ज्यादा संख्या डेहरी से बालू लोड करनेवाले ट्रकों की है, जो खजुरा बिहार के रास्ते चंदौली यूपी में प्रवेश करते हैं.
उधर यूपी से भारी मात्रा में ट्रक गिट्टी व मार्बल लोड कर नौबतपुर के रास्ते बिहार में प्रवेश करते हैं. ओवरलोड से दुर्घटना की भी आशंका बराबर बनी रहती है. हालांकि कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर के सख्त निर्देश पर दुर्गावती पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बराबर धर-पकड़ अभियान चलाती रहती है, फिर भी ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन बंद नहीं होता.
एनएच दो पर ऐसे वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है.
कार्रवाई के बाद फिर शुरू हो जाती है ओवरलोडिंग : 24 मई की देर शाम दुर्गावती पुलिस ने 10 बालू लदे ट्रक व 16 मई को 17 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ कर जब्त किया था. जब्त ट्रकों के मालिकों को साठ से सत्तर हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ता है. जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ियां छूटती हैं.
लेकिन, जुर्माना भर कर फिर वही ट्रक मालिक ओवरलोड के धंधे में जुट जाते है. बालू लदे ट्रकों से पानी टपकने से सड़क पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. सड़कें टूटने लगती हैं. रोड पर गड्ढे उभरने शुरू हो जाते हैं. कैमूर जिले में इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस खजुरा के पास कैंप लगाकर दो हफ्ते तक मुहिम छेड़ी थी.
उस दौरान चालकों ने बवाल भी खड़ा किया था. फिर भी ओवरलोडेड ट्रक संचालकों के ऊपर असर नहीं पड़ता दिख रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर ओवरलोड के खिलाफ मुहिम शुरू होगी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा.