Advertisement
बिना पास के अस्पताल में नो इंट्री
नयी व्यवस्था. मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों को जारी हुआ गेटपास एक गेट पास पर मरीज के साथ केवल दो लोग ही जा सकेंगे अस्पताल के अंदर भभुआ (सदर) : बुधवार 25 मई से सदर अस्पताल के भीतरी वार्डों मे प्रवेश के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पास की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इस पास […]
नयी व्यवस्था. मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों को जारी हुआ गेटपास
एक गेट पास पर मरीज के साथ केवल दो लोग ही जा सकेंगे अस्पताल के अंदर
भभुआ (सदर) : बुधवार 25 मई से सदर अस्पताल के भीतरी वार्डों मे प्रवेश के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पास की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इस पास के ही द्वारा अब मरीज व उनके परिजन अस्पताल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावे सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को भी पास सिस्टम से अंदर प्रवेश करना है. बुधवार को इंमरजेंसी के रास्ते अस्पताल के अंदर जाने वाले लोगों को बिना पास व आइ-कार्ड के प्रवेश करने से सुरक्षा कर्मियों ने रोका और सभी को पास के साथ ही अंदर प्रवेश करने दिया. सदर अस्पताल के प्रबंधक गिरीश कुमार झा ने बताया कि फिलहाल एक हजार पास मरीजों और उनसे मिलने आनेवालों के लिए जारी किया गया है.
इस पास पर मरीज के अलावा उनके साथ केवल दो लोग ही अंदर जा सकेंगे इसके अलावा जिन चिकित्सक व कर्मचारियों के पास अपना आइ-कार्ड नहीं होगा उन्हे डीएस के परमिशन से ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गेट पास का दुरुपयोग न हो या फिर यह दलालो के हाथ में न पड़े इसके लिए 24 घंटे प्रत्येक शिफ्टों मे प्रवेश के मुख्य द्वार पर होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. अस्पताल के कैम्पस व कॉरिडोर मे लगे सीसीटीवी कैमेरे से भी अंदर आनेजाने वाले लोगो पर निगरानी रखी जायेगी.
आशा नहीं, ममता को जारी होगा आइ-कार्ड
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों के साथ- साथ ममता को भी आइ-कार्ड जारी किया जायेगा. इसके अलावा किसी को भी फिलहाल आईइ-कार्ड नहीं जारी किया जायेगा.
उन्होने आशा के अस्पताल में प्रवेश संबंधी पूछे जाने पर बताया कि आशा को मरीज के साथ ही गेट पास के साथ अंदर जाना पड़ेगा. उन्होने बताया कि सदर अस्पताल मे छह गेट बनाये गये हैं. सभी मुख्य गेटों को बंद करते हुए केवल गेट नं पांच को मरीजों, परिजनों व अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों के लिए खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement