Advertisement
बदहाल पड़ा है अमाव का उप स्वास्थ्य केंद्र
तीन वर्ष से भवन बन कर तैयार, पर ठेकेदार ने नहीं किया हैंडओवर रामपुर : प्रखंड की अमाव पंचायत के अमाव गांव में तीन वर्षों से तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल है. सरकार द्वारा लाखों रुपये प्रति वर्ष खर्च किये जा रहे है. इसके बावजूद स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. […]
तीन वर्ष से भवन बन कर तैयार, पर ठेकेदार ने नहीं किया हैंडओवर
रामपुर : प्रखंड की अमाव पंचायत के अमाव गांव में तीन वर्षों से तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल है. सरकार द्वारा लाखों रुपये प्रति वर्ष खर्च किये जा रहे है. इसके बावजूद स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है.
ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार व जितेंद्र सिंह ने बताया कि जब गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम शुरू हुआ, तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. किसी की तबीयत खराब होने पर 10 किमी की दूरी पर रोहतास के चेनारी या 15 किमी कि दूरी पर तय रामपुर पीएचसी जाना पड़ता है. यहां लाखों रुपये खर्च कर भवन बन कर तीन वर्ष से तैयार है, फिर भी एक भी डॉक्टर या एएनएम नहीं है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र को चालू कराने के लिए कई बार पीएचसी प्रभारी से कहा गया, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई. कभी भी अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की जाती.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीएचसी प्रभारी डॉ भगवान चौबे ने बताया कि ठेकेदार ने भवन को विभाग को हैंडओवर नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement