Advertisement
रात भर रोशन रहे मजार जगमगाते रहे कब्रिस्तान
पूरे जिले में मनी शब-ए-बरात भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में रविवार को शब-ए-बरात मनाया गया. शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कब्रिस्तानों व मस्जिदों को भव्य सजाया गया था. इस दौरान खूब पटाखे भी फोड़े गये. शब-ए-बरात को लेकर शहर पूरी रात जागता रहा. मस्जिद रोशन रहे और कब्रिस्तान […]
पूरे जिले में मनी शब-ए-बरात
भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में रविवार को शब-ए-बरात मनाया गया. शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कब्रिस्तानों व मस्जिदों को भव्य सजाया गया था. इस दौरान खूब पटाखे भी फोड़े गये.
शब-ए-बरात को लेकर शहर पूरी रात जागता रहा. मस्जिद रोशन रहे और कब्रिस्तान गुलजार रहे. लोग घरों व मस्जिदों में कुरान के आयतों को पढ़ते रहे और घूम-घूम कर कब्रिस्तानों व पीर-फकीरों की मजारों पर अगरबत्तियां जला कर फतेहा पढ़ा जाता रहा. बड़ों के साथ बच्चे भी सिर पर टोपियां लगाये बुजुर्गों की मजारों पर दुआ मांगने गये.
शब-ए-बरात पर ऐसा माना जाता है कि अल्लाह इस रात को फरियाद करनेवालों के सारे गुनाह माफ कर देता है. शब-ए-बरात को लेकर सारे मुस्लिम मगरिब के नमाज से लेकर फजर की नमाज तक इबादत में लगे रहे और अपने और अपने से जुदा हुए बुजुर्गो के गुनाहों की माफी मांगते रहे. शाम ढलते ही फातिहा खानी की और उसके बाद इबादत में लग गये. रोज रातों में विरान रहने वाला शहर और ग्रामीण इलाकों के कब्रिस्तान रविवार की रात रोशनी से जगमगा उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement