Advertisement
जिले में 40 आंगनबाड़ी भवनों को बनाने के लिए हरी झंडी
छह प्रखंडों में बनाये जायेंगे आंगनबाड़ी केंद्र भभुआ (नगर) : जिले में बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में 40 भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाये जाने के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. इसके लिए जिले में राशि का आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. कुपोषण से […]
छह प्रखंडों में बनाये जायेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
भभुआ (नगर) : जिले में बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में 40 भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाये जाने के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. इसके लिए जिले में राशि का आवंटन भी प्राप्त हो चुका है.
कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक गांवों में वार्ड स्तर पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बहुत से केंद्रों को अब तक अपना भवन नसीब नहीं है. वर्षों से भवन के अभाव में इन जगहों के आंगनबाड़ी केंद्रों को या तो प्राथमिक विद्यालय से जोड़ कर चलाया जा रहा था या फिर किराये के रूम में.
अब जल्द ही जिले के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नसीब हो जायेगा, क्योंकि कई वर्षों से जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है. किराये पर संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए सरकार ने राशि उपलब्ध करा दी है.
शीघ्र ही नये भवन बनाये जाने की कवायद शुरू हो जायेगी. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाल बच्चों को काफी सुविधा होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर करीब 48 लाख रुपये की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण आइपीपी योजना के अंतर्गत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement