36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार के लिए आज भभुआ में मतदान

चुनाव. 57238 मतदाता करेंगे 1772 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में आज भभुआ प्रखंड में मतदान होगा. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. भभुआ में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. भभुआ (नगर) : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में आज यानी […]

चुनाव. 57238 मतदाता करेंगे 1772 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में आज भभुआ प्रखंड में मतदान होगा. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. भभुआ में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा.
भभुआ (नगर) : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में आज यानी मंगलवार को भभुआ प्रखंड के मतदाता वोट डालेंगे. वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम सरकार की नींव रखेंगे. मंगलवार को प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटि यों में सील होगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक कराया जायेगा.
भभुआ प्रखंड के कुल 157238 मतदाता 1772 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान कर्मी भी अपने-अपने बूथों पर मत पेटिकाओं के साथ पहुंच चुके हैं. चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासन के हौसले भी बुलंद हैं. जोनल, सेक्टर व क्यूआरटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएम व एसपी ने शरारती तत्वों से सख्ती से निबटने का आदेश जारी किया है. मतदान में बाधा पहुंचाने वालों मतदाताओं को डराने धमकाने या प्रलोभन देने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी. डीएम व एसपी के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारी भी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहेंगे.
1722 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला : भभुआ प्रखंड में कुल 22 पंचायतें हैं, जिसमें जिला पार्षद सदस्य के तीन, पंचायत समिति सदस्य के 30, मुखिया व सरपंच पद के 22, ग्राम पंचायत सदस्य के 299 व ग्राम कचहरी पंच के 299 पद हैं.
ग्राम कचहरी पंच के 159 व ग्राम पंचायत सदस्य के 33 पदों पर प्रत्याशियों ने निर्विरोध कब्जा जमाया है. इस तरह 675 पदों की बजाय 502 पदों के लिए अब 1772 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 187238 मतदाता करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 75077 व पुरुष वोटरों की संख्या 82159 है व दो अन्य मतदाता हैं. इस बार भभुआ प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 834 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
313 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट : पांचवें चरण के तहत भभुआ प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद है. मतदान के लिए 313 बूथ बनाये गये हैं. कई जगहों पर जगह की कमी को देखते हुए एक ही भवन में तीन से चार बूथों का निर्माण किया गया है. पंचायत व प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से इस प्रखंड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नौ मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने 115 गश्ती दल, 72 स्टेटिक दल, 313 मतदान दल व सुरक्षित मतदान दल की संख्या 32 निर्धारित की गयी है. चुनाव संपन्न कराये जाने के लिए 140 बड़े वाहन व 188 छोटे वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से 210 पुलिस पदाधिकारी व 860 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर इसमें इजाफा भी किया जा सकता है.
आदर्श मतदान केंद्र पर नहीं हो पायेगी वेबकास्टिंग : पंचायत चुनाव में भभुआ प्रखंड के बारे हाइस्कूल के बूथ का चयन आदर्श मतदान केंद्र के रूप में किया गया है. इस बूथ से तकनीकी वजहों से से वेबकास्टिंग नहीं हो पायेगी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भभुआ प्रखंड में बारे हाइस्कूल में मतदान केंद्र संख्या 47 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
यहां मानक के अनुरूप सारे इंतजाम किये गये हैं. बारे में थ्री जी नेटवर्क काम नहीं कर रहा है. इसलिए आदर्श मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग नहीं हो पायेगी. इसके बदले मध्य विद्यालय सीवो मतदान केंद्र संख्या 251 पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है. आदर्श मतदान केंद्र के अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें