Advertisement
बैठक में अफसरों को एसपी की फटकार
दो अप्रैल को दुर्गावती पंचायत चुनाव में दंडाधिकारी ने शिकायतकर्ता बनने से किया था इनकार भभुआ (कार्यालय) : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को चौथे चरण के चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में एसपी हरप्रीत कौर के तेवर तल्ख […]
दो अप्रैल को दुर्गावती पंचायत चुनाव में दंडाधिकारी ने शिकायतकर्ता बनने से किया था इनकार
भभुआ (कार्यालय) : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को चौथे चरण के चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में एसपी हरप्रीत कौर के तेवर तल्ख थे.
उन्होने चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन व मतदान के दौरान गड़बड़ी करनेवालों पर ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता नहीं बनने पर फटकार लगायी व नियमों का हवाला देते हुए कहा कि अगर भविष्य में कोई भी दंडाधिकारी शिकायतकर्ता बनने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ सरकार को कारवाई के लिए रिपोर्ट किया जायेगा. दरअसल दो अप्रैल को तीसरे चरण में दुर्गावती में हुए मतदान के दौरान धनेक्षा बूथ पर बिना परमिशन के गाड़ी से घूमने को लेकर जिला पार्षद प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. नियमानुकूल अचार संहिता उल्लंघन के मामले में वहां ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करना था, लेकिन वहां ड्यूटी में दंडाधिकारी रूप में तैनात रामपुर सीओ अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा ने शिकायतकर्ता बनने से इनकार कर दिया. इसके बाद वहां ड्यूटी में तैनात बेलाव थानाप्रभारी सुदामा सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसी को लेकर बुधवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक में एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फटकार लगायी.
साथ ही उन्होनें कहा कि सामने वाला चाहे कोई भी हो उसके उपर आप नियमानूकूल कारवाई करे अपके सुरक्षा एवं आप के साथ हम वरीय अधिकारी हमेशा खड़े रहेंगे. वहीं एसपी ने बैठक के दौरान चुनाव के दौरान विभिन्न जगहों पर ठहरे महिला व पुरुष जवानों के लिए पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement