36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपित को पकड़ने पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

थाना क्षेत्र के बेतरी निवासी एक ऑटो चालक की महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर में आपसी दुश्मनी को लेकर पिछले वर्ष हत्या कर दी गयी. इस मामले का आरोपित भी बेतरी गांव का ही रहनेवाला है. सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में भभुआ पहुंची, लेकिन आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका. भभुआ […]

थाना क्षेत्र के बेतरी निवासी एक ऑटो चालक की महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर में आपसी दुश्मनी को लेकर पिछले वर्ष हत्या कर दी गयी. इस मामले का आरोपित भी बेतरी गांव का ही रहनेवाला है. सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस उक्त व्यक्ति की तलाश में भभुआ पहुंची, लेकिन आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका.
भभुआ (सदर) : सोमवार को महाराष्ट्र के पाल घर जिले के वालिवनगर की पुलिस हत्या के एक आरोपित को पकड़ने के लिए भभुआ पहुंची. अवर निरीक्षक एसवी खांड़े के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने सर्वप्रथम नगर थाना पुलिस से संपर्क साधा और हत्या के आरोपित बेतरी निवासी बबन सिंह को पकड़ने में सहयोग मांगा. नगर थाना के अवर निरीक्षक उदयभानु सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ वेलावी नगर थाने की पुलिस बेतरी स्थित बबन सिंह के घर दबिश दी.
लेकिन, वह पुलिस के हाथ नहीं आ सका. इसके बाद सारी जानकारियां नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के साथ साझा कर महाराष्ट्र पुलिस वापस लौट गयी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष बेतरी निवासी और महाराष्ट्र के वेलावीनगर में ऑटो चला रहे महेंद्र सिंह का उसके ही गांव निवासी बबन सिंह ने हत्या कर दी थी. घटना के मूल कारण के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बबन सिंह की बेटी पिछले वर्ष महेंद्र सिंह के बेटे के साथ प्यार में पड़ कर भाग गयी थी. इस बात से बबन सिंह की गांव में काफी किरकिरी हो रही थी.
इसी बीच बबन सिंह को जब भागे दोनों युवक व उसकी बेटी का वेलावी नगर में महेंद्र सिंह के यहां होने का पता चला तो वह वेलावीनगर पहुंच कर महेंद्र सिंह से भेंट कर इस बाबत बात की. बात के ही दौरान विवाद बढ़ा और बबन ने महेंद्र सिंह की हत्या कर दी और वहां से अपने गृह नगर भाग आया. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस सोमवार को बबन सिंह को पकड़ने पहुंची, लेकिन बबन सिंह पुलिस के हाथों नहीं लग सका. इसके बाद पुलिस हत्यारोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठी कर वहां से खाली हाथ निराश लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें