Advertisement
पेंशन का लाभ लेने के लिए आधार व बैंक खाता अनिवार्य
चलाया जा रहा है विशेष अभियान भभुआ (नगर) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सभी पेंशनधारियों के पेंशन का भुगतान एक अप्रैल 2016 से उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाना शुरू किया गया है. डाटाबेस को आधार से जोड़ना आवश्यक है. बैंक खाता व आधार संख्या प्राप्त करने के लिए जिले […]
चलाया जा रहा है विशेष अभियान
भभुआ (नगर) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सभी पेंशनधारियों के पेंशन का भुगतान एक अप्रैल 2016 से उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाना शुरू किया गया है. डाटाबेस को आधार से जोड़ना आवश्यक है.
बैंक खाता व आधार संख्या प्राप्त करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड, नगर पर्षद व नगर पंचायत के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग के तीनों विंग सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण इकाई व समेकित बाल विकास परियोजना को विशेष दायित्व सौंपे गये हैं.
समाज कल्याण विभाग के प्राप्त पत्र के आधार पर सभी वार्डों में लाभुकों के वांछित कागजात का संग्रह बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से कराया जा रहा है.
इसके अलावा लाभार्थियों के कागजात जैसे बैंक खाता का पहला पन्ना, आधार संख्या की छाया कॉपी, व मोबाइल नंबर को भी संग्रहित किया जायेगा, जिन लाभुकों के पास आधार संख्या व बैंक खाता नहीं है. उनको प्रेरित कर के आंगनबाड़ी सेविका पहले आधार पंजीकरण केंद्र पर भेजेगी. आधार पंजीकरण के आधार पर ही बैक लाभुकों का प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया जायेगा.
लाभुकों को किसी भी असुविधा की स्थिति में सेविका अपनी पर्यवेक्षिका को बतायेंगी. विशेष अभियान के अंतिम चरण में लाभुकों का डाटा प्राप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इस डाटा में जिन अभ्यर्थियों का डाटा डिलेट करने के लिए सेविकाओं द्वारा प्रतिवेदित किया जायेगा. उसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों के पास आवश्यक जांचोपरांत भेजा जायेगा.
पेंशनधारियों के खाता संख्या व आइएफएससी कोड सहित छाया प्रति व आधार संख्या एकत्रित करने के काम में लगी आंगनबाड़ी सेविका, टोलासेवक व विकास मित्र प्रोत्साहन राशि स्वरूप बैंक खाते पर प्रति तीन रुपया, आधार संख्या पर प्रति तीन रुपया खाता संख्या व पेंशनधारियों की सूची से अयोग्य पेंशनधारियों का नाम हटवाने का प्रति व्यक्ति पांच रुपये का भुगतान किया जायेगा. विशेष अभियान 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो सात मई तक चलाया जायेगा. इसमें मुख्य कार्य पेंशन वाले लाभुकों का आधार संख्या व खाता खोलने का कार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement