की गयी पिटाई भी बचाने गये पिता पर भी फेंका गरम पानी
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार को एक महिला व उसके परिजनों ने घर पर पत्थर फेंकने को लेकर एक किशोर के ऊपर खौलता पानी फेंक दिया. खौलते पानी से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इतना ही नहीं किशोर को घर में बंद कर पीटा भी गया. घटना की सूचना पर बच्चे को बचाने पहुंचे उसके पिता पर भी खौलता पानी फेंका गया. इससे वह भी हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 16 के चिक मुहल्ले में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बच्चे ने खेल-खेल में पास के ही असीमुन बीबी के घर में पत्थर फेंक दिया. पत्थर फेंके जाने से नाराज महिला गुस्से से बाहर निकली और उस दौरान वहां खड़े मिले इकबाल कुरैशी के 12 वर्षीय बेटे ओसामा कुरैशी पर शक जाहिर करते हुए उसे घर में खींच कर परिजनों के साथ मिल कर पीटना शुरू कर दिया.
इसके बाद खौलता पानी उस पर फेंक दिया. इस घटना में बेटे को बचाने पहुंचे इकबाल कुरैशी के भी चेहरे पर गरम पानी फेंका गया. घटना के बाद जुटे लोगों ने झगड़े को सुलझाया और घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां किशोर का इलाज डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने किया. इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.