30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात से लौट रही बस पलटी

भभुआ (सदर)/चांद : चांद-भभुआ सड़क पर शुक्रवार की सुबह किलनी नहर के पास यूपी के मुगलसराय से लौट रही बरातियों से भरी एक बस पलट गयी. हादसा सामने से आ रहे एक बोलेरो को बचाने के दौरान हुआ. घायल बरातियों का कहना था कि बस के चालक ने यूपी के चंदौली में उतर कर शराब […]

भभुआ (सदर)/चांद : चांद-भभुआ सड़क पर शुक्रवार की सुबह किलनी नहर के पास यूपी के मुगलसराय से लौट रही बरातियों से भरी एक बस पलट गयी. हादसा सामने से आ रहे एक बोलेरो को बचाने के दौरान हुआ. घायल बरातियों का कहना था कि बस के चालक ने यूपी के चंदौली में उतर कर शराब पी थी.
इसके चलते हादसा हुआ. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. इन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस से निकाल कर पास ही चांद पीएचसी में पहुंचाया. यहां गंभीर हालत में रहे एक व्यक्ति को बनारस रेफर कर दिया गया, वहीं घायल अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी है कि भभुआ वार्ड नंबर चार के पुतुल लाल श्रीवास्तव के बेटे दिव्यांशु उर्फ बिट्टू की बरात गुरुवार को भभुआ से मुगलसराय गयी थी. शुक्रवार की सुबह बरात वहां से लौट रही थी, इसी दौरान चांद थाना क्षेत्र के किलनी नहर के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
घायलों में फुलन लाल श्रीवास्तव (45) को गंभीर हालत मे बनारस रेफर कर दिया गया, वहीं घायल वार्ड नंबर नौ छावनी मुहल्ले के बबन लाल श्रीवास्तव, वार्ड नंबर एक के रामाशंकर पाल, चांद थाना के एकौनी के एक ही परिवार के कुमोद लाल श्रीवास्तव, उनकी पत्नी कंचन श्रीवास्तव, बेटे प्रेम कुमार, बेटी सुप्रिया, पूजा श्रीवास्तव, शिवमुरत लाल के अलावा महेंद्र वार के सुरेश शर्मा, अखलासपुर के राजेंद्र शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सभी घायलों का इलाज डॉ एसआर सिंह, डॉ विनोद कुमार व डॉ केके सिंह आदि चिकित्सकों द्वारा भरती कर लिया गया और सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.
इधर, बरातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, छह घायल
भभुआ-बेलाव रोड पर हुई दुर्घटना पांच रेफर
सांड़ को बचाने के दौरान हुआ हादसा
भभुआ (सदर) : भभुआ-बेलाव रोड पर बुधवार की रात एक साढ़ को बचाने के दौरान बरातियों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों सहित पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे में चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के शिव विंद का छह वर्षीय बेटा अजीत, सात वर्षीय अजय व चार वर्षीय सचिन के अलावा अमाव गांव के रामराज विंद (60) सरैया गांव के केवल विंद घायल हो गये.
गौरतलब है कि अमाव गांव के राजा विंद के बेटे जयराम विंद की बरात बेलाव प्रखंड के कुड़ाड़ी जा रही थी. सभी बाराती ट्रैक्टर पर सवार थे. इस दौरान बुधवार की रात आठ बजे भभुआ-बेलाव रोड स्थित शिवपुर-सेमरियां मोड़ के पास सड़क पर अचानक आये साढ़ के चलते ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और मोड़ होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे जा पलटा. इस दौरान दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
रात में ही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल हुए तीन बच्चो सहित पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि घायल अमाव निवासी राम जतन विंद का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सकों की देख रेख में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें