Advertisement
दो पकड़ाये, तीन बाइकें भी जब्त
शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी. शाम की गश्ती के दौरान पुलिस ने जेपी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पास के गांव से एक दूसरा युवक भी पकड़ा गया. […]
शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी. शाम की गश्ती के दौरान पुलिस ने जेपी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पास के गांव से एक दूसरा युवक भी पकड़ा गया. लेकिन, इस दौरान गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बाइक चोरों के घरों से पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइकों को भी जब्त किया है.
भभुआ (सदर) : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को जय प्रकाश चौक से गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को धर दबोचा. पुलिस की पकड़ में आया युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहनी का है. वह फिलहाल शहर के वार्ड नंबर तीन में रह रहा है. उसका नाम सूरज कुमार बताया जाता है.
पुलिस की पकड़ में आये बाइक चोर से जब कड़ी पूछताछ हुई, तो उसने अपने एक अन्य साथ का भी पता बता दिया. उसकी निशनदेही पर पुलिस ने उसके एक अन्य साथी सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा निवासी अजय सिंह उर्फ शेरू को धर दबोचा. वहीं इस बाइक चोर गिरोह का सरगना मोकरी गांव का निवासी, फिलहाल जेपी चौक पर रह रहा राहुल उर्फ नीतीश सिंह पुलिस के आने के पहले ही भाग निकला.
उसके घर से पुलिस ने चोरी की दो बाइकों को भी बरामद किया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि तीन दिन पहले वार्ड नंबर छह से चोरी गयी सत्येंद्र सिंह की बाइक के साथ एक युवक जेपी चौक पर खड़ा है. सूचना पर संध्या गश्ती में रहे अवर निरीक्षक संजीत सिंह को जेपी चौक पर भेजा गया, जहां उक्त बाइक चोर को पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के सहयोग से पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये गये दोनों बाइक चोरों को मेडिकल परीक्षण करा जेल भेजने के लिए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement