Advertisement
पढ़ौती के पास बरातियों से भरा ऑटो पलटा
भभुआ(सदर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढ़ौती पुल के पास मंगलवार की रात बरातियों से भरा एक ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने से उसमें सवार लोगों में दो युवकों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें देर रात ही सदर अस्पताल से बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में ऑटो सवार अन्य […]
भभुआ(सदर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढ़ौती पुल के पास मंगलवार की रात बरातियों से भरा एक ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने से उसमें सवार लोगों में दो युवकों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें देर रात ही सदर अस्पताल से बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में ऑटो सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गये, उन्हें केवल हल्की चोटें आयी. बताया जाता है कि बरात पढ़ौती गांव से थाना क्षेत्र के बडिहा गांव जा रही थी.
प्रतयक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो पर क्षमता से अधिक बराती सवार हो गये थे. ऑटो पढ़ौती पुल को जब पार कर रहा था, ठीक उसी वक्त ऑटो पुल के किनारे बनी दीवार से टकरा गया और सड़क किनारे पलट गया. ऑटो पलटने से उस में सवार वीरपुरवा के गुड्डू सिंह (35) व पढ़ौती के अरविंद कुमार सिंह नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी प्रकार दोनो युवकों को लोगों द्वारा निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके मांझी ने दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. एंबुलेंस के जरिये घायलों को बनारस के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement