Advertisement
हर गतिविधि पर ”तीसरी” नजर
कोर्ट में 10 जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे छपरा कोर्ट में ब्लास्ट के बाद भभुआ कोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है. मंगलवार को एसपी हरप्रीत कौर ने कोर्ट परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिसर के निरीक्षण किया व सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने को लेकर कई निर्देश भी दिये. एसपी के […]
कोर्ट में 10 जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
छपरा कोर्ट में ब्लास्ट के बाद भभुआ कोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है. मंगलवार को एसपी हरप्रीत कौर ने कोर्ट परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिसर के निरीक्षण किया व सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने को लेकर कई निर्देश भी दिये. एसपी के साथ पुलिस प्रशासन के कई अन्य जिम्मेवार अधिकारी भी मौजूद थे.
भभुआ (कार्यालय) : भभुआ कोर्ट परिसर की सुरक्षा अभेद होगी. छपरा कोर्ट परिसर में धमाके की घटना के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने मंगलवार को पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ भभुआ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था तकनीकी तरीके से पुख्ता करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इसके तहत कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा से लेकर जवानों को वाॅकी-टॉकी व कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए कोर्ट पहुंचीं एसपी ने सबसे पहले जिला जज अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा की.
कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान एसपी ने सबसे पहले जेल के सामने मुख्य द्वारा परिसर में हाजत के पास व पूरब तरफ जजों व वकीलों के आने जाने वाले मार्ग पर महिला पुलिस बल को मेटल डिटेक्टर के साथ तैनात करने का निर्देश दिया. वहीं जिला जज के चेंबर की ओर जाने वाले सीढ़ियों के अतिरिक्त मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाने का निर्देश दिया. इन सब के अलावा कोर्ट परिसर में कुल 10 सीसीटीवी कैमरे हाजत, मुख्य द्वार व बरामदा सहित अन्य जगहों पर लगाने का निर्णय लिया.
कोर्ट में तीनों गेटों पर तैनात सुरक्षा गार्डों के पास वाॅकी-टॉकी होगी, ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में एक दूसरे से बात कर सकें.
बनेगा कंट्रोल रूम: एसपी ने निरीक्षण के दौरान कोर्ट परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया, जहां सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी लगायी जायेगी. कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था व कोर्ट की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. एसपी ने वहां तैनात सुरक्षा जवानों का हर व्यक्ति की बारीकी से तलाशी, वाहनों के डिक्की की तलाशी करने का निर्देश दिया. कोर्ट सुरक्षा की समीक्षा के दौरान एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एएसपी अभियान राजीव रंजन व मेजर संतोष कुमार ओझा मौजूद थे.
दीवार को किया जायेगा ऊंचा
कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में 40 से अधिक जवान व तीन अधिकारी तैनात होंगे. इनके साथ-साथ समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि कोर्ट की चहारदिवारी को तीन फुट और ऊंचा किया जायेगा. साथ ही उस पर कटीले तार लगाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त कोर्ट परिसर में तीन वॉच टावर का निर्माण कराया जायेगा, जहां 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement