22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपित कैदी हरेराम मल्लाह अस्पताल से फरार

शनिवार की सुबह सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से हत्या का आरोपित कैदी हरेराम मल्लाह फरार हो गया. 22 मार्च को उसकी छाती में दर्द की शिकायत पर उसे मंडलकारा से सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे शौचालय के लिए पानी लेने के बहाने कैदी वार्ड के बालकोनी […]

शनिवार की सुबह सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से हत्या का आरोपित कैदी हरेराम मल्लाह फरार हो गया. 22 मार्च को उसकी छाती में दर्द की शिकायत पर उसे मंडलकारा से सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे शौचालय के लिए पानी लेने के बहाने कैदी वार्ड के बालकोनी में आया और
दूसरे तल्ले पर स्थित कैदी वार्ड से कूद कर फरार हो गया. सुरक्षाकर्मी बालकोनी का ताला खोल कर
सो गये थे.
भभुआ (कार्यालय) : एक बार फिर शनिवार की सुबह सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से हत्या का आरोपित कैदी हरेराम मल्लाह फरार हो गया. उक्त कैदी मोहनियां थाने के मुठानी गांव निवासी लोकेश त्रिवेदी के अपहरण कर हत्या मामले में छह अगस्त 2012 से भभुआ मंडलकारा में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था. गत 22 मार्च को उसकी छाती में दर्द की शिकायत पर उसे मंडलकारा से सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, तब से उसका सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था.
इसी दरम्यान शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे शौचालय के लिए पानी लेने के बहाने कैदी वार्ड के बालकोनी में आया और दूसरे तल्ले पर स्थित कैदी वार्ड से कूद कर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैदी हरेराम रोज की तरह सुबह पांच बजे शौच के लिए उठा और शौचालय में पानी ले जाने के लिए बालकोनी को खोलने के लिए कहा. वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने बालकोनी का ताला खोल कर अपने कमरे में सो गये. इस दरम्यान कैदी हरेराम के हाथ में हथकड़ी भी नहीं लगा था. हरेराम बालकोनी में पानी लेने के बहाने आया और अपने साथ कोइ सुरक्षा का जवान न देख कर मौके का लाभ उठा बालकोनी की दीवार से लगे पाइप के सहारे नीचे कूद कर फरार हो गया. इधर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जब सुरक्षा में लगे जवानों की नींद खुली और हरेराम को ढुंढना शुरू किया तब तक हरेराम फरार हो चुका था. इसके बाद आनन-फानन में वहां तैनात जवानों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. उक्त कैदी वार्ड की सुरक्षा में दो हवलदार सहित कुल छह जवान कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात थे. फिर सारी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधी हरेराम फरार हो गया. हरेराम इसके पहले भी पुलिस हिरासत से एक अगस्त 2012 को मोहनिया थाना से पुलिस को चकमा दे फरार हो गया था. इस बाबत एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि भभुआ इंस्पेक्टर से 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार दोषी होमगार्ड के जवानों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी. वहीं, जिला पुलिस के जवान को निलंबित कर दिया जायेगा.
पहले भी हो चुका था फरार
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के नाम पर आये कैदी पुलिस की लापरवाही का फायदा उठा कर भागने में सफल हो जा रहे हैं. कैदी वार्ड से कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार कैदी भाग रहे है़ लेकिन, कैदियों पर निगरानी के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है. अगस्त 2013 में अस्पताल के कैदी वार्ड से ही लूट, हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट का कुख्यात अपराधी निहोरा मुसहर पुलिस की राइफल के साथ फरार हो गया था.
उक्त अपराधी को पुलिस पकड़ भी नहीं पायी थी कि मार्च 2015 में कुदरा थाने के एक चोरी का आरोपित विचाराधीन कैदी अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो गया और इसके बाद एक बार फिर शनिवार को अपहरण व हत्या का आरोपित हरेराम मल्लाह पुलिस की कैद से फरार हो गया.
इसके पहले हरेराम एक अगस्त 2012 को मोहनिया थाने से पुलिस को चकमा दे फरार हो गया था. जुलाई 2012 में मोहनिया थाने के मुठानी निवासी लोकेश त्रिवेदी की अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने एक अगस्त को हरेराम मल्लाह को उसके गांव सोनहन थाना के बगइचा गांव से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार कर उससे मोहनिया थाने में पूछताछ चल ही रही थी कि वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि, फरार होने के एक सप्ताह के अंदर ही एक बार फिर हरेराम मल्लाह को कैमूर पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें