23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

आठवीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य से गायब थे शिक्षक मामला अधौरा के सीआरसी केंद्र ताला का भभुआ(नगर) : आठवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतनेवाले 18 शिक्षकों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी. मामला अधौरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र ताला का है. इन शिक्षकों पर बिना किसी पूर्व सूचना […]

आठवीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य से गायब थे शिक्षक

मामला अधौरा के सीआरसी केंद्र ताला का

भभुआ(नगर) : आठवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतनेवाले 18 शिक्षकों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी. मामला अधौरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र ताला का है. इन शिक्षकों पर बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन कार्य के दौरान गायब रहने की वजह से अगले आदेश तक इनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवविंद कुमार द्वारा अधौरा प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र ताला का निरीक्षण किया गया. डीपीओ ने इस संबंध में बताया कि इस केंद्र पर चार अप्रैल से आठवीं वर्ग के वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य चल रहा था. निरीक्षण के क्रम में संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक केंद्र पर उपस्थित पाये गये. समन्वयक द्वारा बताया गया कि मूल्यांकन कार्य जारी है.

निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आयी कि मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों की उपस्थिति काफी कम है. इस संबंध में समन्वयक द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय द्वारा कुल 14 विद्यालयों के 24 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें बहुत सारे शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में योगदान ही नहीं किया है. इस केंद्र पर मूल्यांकन कार्य के लिए लगाये 24 शिक्षकों के विरुद्ध मात्र पांच शिक्षक ही मूल्यांकन कार्य में उपस्थित पाये गये.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने, कार्य में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में उक्त सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें