Advertisement
खत लिख दे सांवरिया के नाम बाबू…
दीपाली व उनकी टीम ने दर्शकों को खूब झुमाया दर्शकों ने कार्यक्रम का जम कर उठाया लुत्फ भगवानपुर(कैमूर) : ‘ऊंचे पर्वत रहनेवाली भक्तों का दुख हरने वाली, सबका मंगल करने वाली ओ मेरी शेरा वाली मां गीत से गुरुवार को मुंडेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन टीवी शो इंडियन आइडल की उप विजेता दीपाली ने अपने […]
दीपाली व उनकी टीम ने दर्शकों को खूब झुमाया
दर्शकों ने कार्यक्रम का जम कर उठाया लुत्फ
भगवानपुर(कैमूर) : ‘ऊंचे पर्वत रहनेवाली भक्तों का दुख हरने वाली, सबका मंगल करने वाली ओ मेरी शेरा वाली मां गीत से गुरुवार को मुंडेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन टीवी शो इंडियन आइडल की उप विजेता दीपाली ने अपने कार्यक्रम का आगाज किया. इसके साथ-साथ दीपाली ने ‘खत लिख दे सांवरिया के नाम बाबू, पनिया के जहाज से पलटनिया ले ले अइह हो पिया सेनूरा बंगाल से’, ‘नाम का तेरे डंका बाजे सहित हमरी बाली उमर लड़कइया’ आदि गीत गाकर दीपाली ने महोत्सव में पहुंचे दर्शकों का मन मोह लिया.
वहीं दीपाली की टीम ने भी कार्यक्रम में समां बांध दिया और उनकी डांसिंग टीम ‘रॉयल इवेंट’ ने भी स्टेज पर खूब धमाल मचाया. इसके साथ-साथ दीपाली की सहयोगी गायक कंचन भट्टाचार्या, सुनिल शेखर, ने भी अपने गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. वहीं एंकर गरिमा व मिमिक्री आर्टिस्ट राज सागर ने अपने परफॉरमेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. साथ ही दीपाली ने भोजपुरी गीत, हिंदी गीत गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. साथ ही जब दीपाली ने ‘दीलवालों के दिल का करार लूटने, मैं आयी हूं यूपी बिहार लूटने’ गाया तो दर्शक भी नाचने लगे.
पूरी रात खुला रहा मुंडेश्वरी मंदिर
गुरुवार की पूरी रात माता मुंडेश्वरी का मंदिर भक्तों को दर्शन देने के लिए खुला रहा. साल में अष्टमी की पूरी रात माता मुंडेश्वरी का मंदिर भक्तों के लिए खुला रहता है.
इस दिन माता मुंडेश्वरी के मंदिर में निशा पूजा होती है.इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं. उक्त पूजा के लिए भी गुरुवार की पूरी रात मंदिर खुला रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement