आपदा : गरमी के साथ ही शुरू हुआ आग का कहर, एक सप्ताह में हो चुकी हैं कई घटनाएं, फायर ब्रिगेड भी बेहाल
गरमी शुरू होते ही जिले में आग लगने की घटनाएं तेज हो गयी हैं. शुरुआती दौर में ही कई घटनाएं हो गयी. कहीं फसलें खाक हुईं, तो कहीं घर जले. कई लोग तो बेघर तक हो गये. अब इनके खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं.
भभुआ(कार्यालय) : एक सप्ताह में अगलगी ने कैमूरवासियों पर इस तरह कहर ढाया है, जिससे रूह कांप उठी है. बीते एक सप्ताह में अगलगी की घटनाओं व उससे हुए नुकसान पर नजर डालें, तो सात दिनों में कई जगहों पर अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें मोहनिया के मोहम्मदपुर गांव के दो मासूम बच्चियों की मौत हो चुकी है. वहीं आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस चुके हैं. करीब दर्जन भर पशु भी अब तक मर चुके हैं. सबसे ज्यादा गेहूं की फसल पर कहर ढाया है. अभी तक जिले भर में 400 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो चुकी है. औसतन प्रतिदिन जिले में कम से कम चार जगहों पर अगलगी की घटना घट रही हैं. इस अगलगी से गेहूं की फसल पर ग्रहण लग गया है.
जानकारों के मुताबिक अभी तक अगलगी में एक करोड़ रूपये से ज्यादा के गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी है. इधर, आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग नाकाफी साबित हो रहा है. आग बुझाने के लिए एवं अगलगी पर काबू पाने के लिए कर्मियों एवं अग्निशमन के वाहनों की कमी के बीच मौजूदा कर्मी हांफ रहे हैं. जिले के छह प्रखंड ऐसे हैं जहां अग्निशमन की एक भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है.
क्या है कारण
अग्निशमन विभाग के मुताबिक हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के बाद खेत में बचे गेहूं के डाट को जलाने के लिए जो लोग आग लगा रहे हैं. उसकी चिंगारी ही गेहूं की फसल को भी अपने चपेट में ले ले रही है.
इससे ज्यादतर अगलगी की घटनाएं हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अगलगी की पीड़ा झेल रहे आम लोगों व किसानों की बात करें तो उनका मानना है कि खेतों से गुजर रहे बिजली के तार तेज हवा के कारण जब आपस में टकरा रहे हैं, तो उससे निकलने वाली चिंगारी के कारण अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि अग्निशमन विभाग भी कुछ मामलों में लोगों के इस कारण से सहमत है.