30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गावती जलाशय परियोजना की अड़चन खत्म

रामपुर (कैमूर) : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाया संकट खत्म हो गया. इस परियोजना के पूर्ण होने में सबसे बड़ी बाधा रिवर क्लोजर के काम को पूर्ण कर लिया गया. रिवर क्लोजर का काम होने पर परियोजना निर्माण में लगे अधिकारी एवं कर्मी अब युद्ध स्तर परियोजना में कॉपर डैम के निर्माण में जुट गये […]

रामपुर (कैमूर) : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाया संकट खत्म हो गया. इस परियोजना के पूर्ण होने में सबसे बड़ी बाधा रिवर क्लोजर के काम को पूर्ण कर लिया गया. रिवर क्लोजर का काम होने पर परियोजना निर्माण में लगे अधिकारी एवं कर्मी अब युद्ध स्तर परियोजना में कॉपर डैम के निर्माण में जुट गये हैं.

इसके लिए बांध के उत्तर तरफ जमे नदी के पानी को निकालने का काम जारी है. पानी निकालने के बाद डैम निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. कॉपर डैम के निर्माण में पांच महीने का वक्त लगेगा.

कॉपर डैम का निर्माण परियोजना का काम पूर्ण हो जायेगा. उक्त परियोजना से जुलाई-2014 तक पानी देने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच वितरणी के निर्माण सफाई का कार्य भी किया जायेगा. इस परियोजना को पूर्ण होने में सबसे बड़ी बाधा विस्थापितों द्वारा रिवर क्लोजर के काम को रोकना था, जिसे डीएम अरविंद कुमार सिंह ने 29 दिसंबर को परियोजना स्थल पर विस्थापितों से घंटों बातचीत के बाद रिवर क्लोजर के काम को नहीं रोकने के लिए राजी कर लिया था. इसके बाद रिवर क्लोजर के काम युद्ध स्तर पर चल रहा था.

विस्थापितों के पुनर्वास स्थल पर भी चल रहा है काम : एक तरफ जहां परियोजना स्थल पर जोरों से काम चल रहा है, वहीं कैमूर डीएम से विस्थापितों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, इब्राहिमपुर और आदमापुर में भी विस्थापितों को बसाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

चापाकल लगाने व जमीन समतलीकरण काम किया जा रहा है. करमचट गांव विस्थापित हुए लोगों को पुनर्वास के लिए डीएम ने बताया कि विस्थापितों के नये गांव इब्राहिमपुर और आदमापुर को आदर्श गांव बनाने के लिए सभी तरह की योजनाओं की मंजूरी दी गयी है.

वहां इंदिरा आवास, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन भी बनाये जायेंगे. डीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश पर इस वर्ष परियोजना को पूर्ण क र पानी देना एवं विस्थापितों को दिये गये आश्वासन को पूरा करना अपनी पहली प्राथमिक बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें