पुसौली/ सोनहन (कैमूर) : बेलाव थाना क्षेत्र के तीन गांवों से ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की हुई चोरी और कुदरा थाने के बरना गांव से हुए किसान का अपहरण का तार एक-दूसरे से जुड़ गया है.
जुड़ने का कारण सोनहन-कुदरा पथ पर अकोढ़ी गांव के सिवान में एक ऑटो से चोरी के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल एवं अपहृत किसान राजेंद्र महतो का कपड़ा बरामद किया गया. एक तरफ बरना गांव के सिवान से खेत पटाते वक्त राजेंद्र महतो का अपहरण हथियार बंद अपराधियों ने रात के 10:30 बजे किया. अपहरण के बाद बेलाव थाने के गम्हरियां, इंग्लिशपुर, ईटवा से तीन ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की चोरी होने की खबर ग्रामीणों ने बेलाव थाने को दी.
ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की चोरी को लेकर जैसे ही एक तरफ बेलाव थाना चोरों की तलाश में भटक रही थी. वहीं, दूसरी ओर कुदरा थाने को बरना में हुए किसान के अपहरण कि सूचना मिली. इसके बाद कुदरा, मोहनिया और सोनहन की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
तीनों थानों की पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान कुदरा-सोनहन पथ पर कुदरा पुलिस की गाड़ी को देख एक टेंपो भागने लगा. इस पर सोनहन थाने को उक्त टेंपो को पकड़ने के लिये सूचना दी गयी. इधर, सोनहन थाना जैसे ही उक्त पथ पर जैसे ही कुदरा की ओर बढ़ने लगी उधर कुदरा कि ओर से आ रही टेंपो पर सवार लोगों ने पुलिस की गाड़ी देख कर टेंपो छोड़ भाग खड़े हुए टेंपो में पांच लोगों कि सवार होने की खबर है.
पुलिस ने जब खाली टेंपो को तलाशी करना शुरू किया, तो उसमें से बरना गांव से अपहृत किसान का कपड़ा बरामद किया गया. साथ ही बेलाव थाना के तीन गांवों से चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर के क्वायल, तार काटने वाला कटर, पिलास व रस्सी बरामद हुआ.