अपहरण के बाद तीन युवकों की हत्या का मामला
दो दिन पहले अधौरा बस स्टैंड में शकील व सोहेल के बीच हुई थी मारपीट
हत्यारों ने पुलिस व परिजनों को कई बार भटकाया था
अधौरा (कैमूर) : पूरे घटना का मास्टर माइंड शकील ने पुलिस के सामने बताया कि सोहैल के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग के कारण वह नाराज था. इसे लेकर उसने सोहैल को कई बार मना भी किया था. घटना के दो दिन पहले इसे लेकर सोहैल और शकील के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसमें शकील ने सोहैल को बता देने व देख लेने की धमकी दी थी.
मारपीट से बौखलाये शकील उसी दिन से सोहैल की हत्या करने की योजना बनाने में जुट गया. घटना को अंजाम देने में शकील ने अपने तीन सहयोगी मनु उर्फ मकसूद मियां मो राशिद और राजेश उरांव की मदद ली.
ये तीनों भी सोहेल के व्यवहार से नाखुश थे. घटना को अंजाम देने की विस्तृत योजना बना इन चारों ने 12 दिसंबर को अधौरा से अपने गांव मड़पा लौटने के क्रम में घटिया जंगल के पास सोहैल और उसके साथ बाइक को पेड़ का डाल काट कर पत्तों से छुपा दिया. इसे पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद की. अमीर सोहैल की मां मैनुन बेबी मड़पा पंचायत की मुखिया हैं.