पानी की समस्या बनेगा चुनावी मुद्दा फ्लैग——पंचायत चुनाव. वोटरों की चुप्पी से असमंजस में हैं प्रत्याशी – सभी प्रत्याशी कर रहे है जीत का दावा अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी छह मई को होने वाले चुनाव के प्रति मतदाता काफी सजग दिख रहे हैं. लेकिन, वोट किसे देंगे, इसका खुलासा नहीं हैं. इससे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. इस बार के चुनाव में पानी की समस्या मुख्य मुद्दा होगा. पुसौली (कैमूर). एनएच के किनारे में बसा कुदरा प्रखंड की छोटी सी पंचायत घटाव है. इस पंचायत से होते हुए कोलकाता से दिल्ली को जोड़ने वाला एनएच-दो व रेल लाइन मार्ग पंचायत के बीच से गुजरता है. इससे कारण इसकी अलग पहचान है. राजनीतिक रूप से अति सजग, लेकिन विकास के मामले में एकदम पिछड़े इस पंचायत की 10 हजार की आबादी मूलभूत सुविधाओं यथा शुद्ध पानी, सड़क व अस्पताल आदि के लिए आज भी तरस रही है. तीसरे चरण में आगामी छह मई को यहां विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के पद का चुनाव होना है. इस बार मतदाता इतने सतर्क व सजग दिखते हैं कि अपना वोट किसे देंगे, इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. इसकी बानगी है मुखिया पद के लिए 17 प्रत्याशियों का चुनाव मैदान में उतरना. इस पंचायत में घटाव, फकराबाद , शेखपुरवा,बभनगावा, पट्टी व सराय मुख्य गांव हैं. यह पंचायत 13 वार्ड में विभक्त है. इसमें 7389 मतदाता 14 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. इस पंचायत के हर वार्ड में मतदान केंद्र बना है और एक सहायक बूथ बघेल विद्यालय पर बनाया गया है. कुल मिला कर 14 बूथों पर मतदाता वोट डालेंगे. यहां पंचायत समिति के लिए छह प्रत्याशी व सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी हैं. मुखिया का पद अनुसूचित जाति व अन्य के लिए आरक्षित है. 17 मुखिया प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग अंदाज में वोट मांगना, चुनाव प्रचार को दिलचस्प बना दिया है. मुखिया प्रत्याशी के लिए आइएससी से लेकर नन मैट्रिक तक की योग्यता के प्रत्याशी मैदान में हैं. न कड़वाहट और न ही शिकवा-शिकायत, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अंदाज में जीत का दावा कर रहे हैं. देखना यह होगा की ऊंट किस करवट लेता है. इस बार के चुनाव में पानी की समस्या मुख्य मुद्दा होने की संभावना है. दलित वोट होगा निर्णायकघटाव पंचायत में दलित वोट निर्णायक बनेगा. पूरे पंचायत में करीब 600 दलित वोट हैं और दलित बिरादरी के मुख्य रूप से मनोहर कुमार शिक्षित प्रत्याशी हैं. आइएससी से लेकर अन्य टेक्निकल डिग्रीधारी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि जो प्रत्याशी 300 से 400 दलितों का वोट बटोरता है, उसकी जीत पक्की है. लेकिन, इन सभी के बीच सभी प्रत्याशी अपने समीकरण के अनुसार जीत का दावा कर रहे हैं. पटवन के लिए नहीं है पानी की व्यवस्था यहां का मुख्य पेशा खेती व मजदूरी है. फकराबाद के अक्षैवर पांडेय ने कहा कि सिवाना मौजा में कई माह पहले ट्यूबवेल लगाया गया था, लेकिन आज तक चालू नहीं हो सका है. इसके कारण डीजल पंप से पटवन करते हैं. लेकिन, मुखिया द्वारा कोई दिलचस्प नहीं दिखायी गयी. किसानों ने बताया कि इस पंचायत की 95 प्रतिशत आबादी खेतीहर मजदूर, पशुपालक व किसान हैं, जो बटाई पर खेत लेकर उसमें हाड़-तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन, पटवन के लिए पानी की कमी ने इन किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. पंचायत में लगे एक नलकूप तकनीकी खराबी के कारण वर्षों से बंद पड़े हैं. इसे चालू करने के लिए आज तक किसी ने पहल नहीं की है. नतीजतन 150 रुपये प्रति घंटा की दर से खेत पटाने की मजबूरी किसानों के समक्ष है. मतदान में यह मुद्दा बनेगा की नहीं, देखना यह होगा. पंचायत चुनाव में बनेगा पानी की समस्यापंचायत के चुनाव में घटाव पंचायत में पानी की समस्या चुनावी मुद्दा बनेगा. भूगर्भ जलस्त्रोत अत्यधिक आयरन से प्रभावित है. यहां कई सरकारी चापाकल से गंदा पानी निकलता है, जिसे पीना तो दूर, स्नान भी करना लोग पसंद नहीं करते हैं. वहीं, गरमी बढ़ते ही 50 प्रतिशत चापाकल का लेयर और नीचे चला गया है. इससे जलसंकट गहरा गया है. ग्रामीणों ने बताया की पूरे पंचायत के लिए पेयजल की सप्लाई के लिए पिछले पांच वर्ष से पानी टंकी तैयार हो रहा है. लेकिन, एक बूंद भी लोगों को आज तक पानी नसीब नहीं हुआ. साथ ही लोगों ने बताया कि इस बार जलस्त्रोत व नीचे जाने की संभावना है. क्योंकि, जिस तरह अभी से इतनी गरमी बढ़ रही है उससे लगता है कि जल स्रोत और नीचे जायेगा. कुल मिलाकर ठीक एक माह बाद होने वाले मतदान में कई समस्याओं को मुद्दा बनने के लिए लोग बेचैन हैं. लेकिन, मतदाता सभी प्रत्याशियों को जीत का भरोसा देकर उनका हौसला बढ़ा कर चुप्पी साधे हैं.
पानी की समस्या बनेगा चुनावी मुद्दा
पानी की समस्या बनेगा चुनावी मुद्दा फ्लैग——पंचायत चुनाव. वोटरों की चुप्पी से असमंजस में हैं प्रत्याशी – सभी प्रत्याशी कर रहे है जीत का दावा अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी छह मई को होने वाले चुनाव के प्रति मतदाता काफी सजग दिख रहे हैं. लेकिन, वोट किसे देंगे, इसका खुलासा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement