रामपुर (कैमूर) : बेलाव थाना क्षेत्र के करौना गांव के उगन राम की मड़ई में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. श्री राम ने बताया कि मड़ई में बंधी एक बकरी भी झुलस गयी है. साथ ही बिछावन, खटिया, साइकिल व अन्य सामान भी राख हो गये हैं.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत बेलाव थाने से दमकल पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. दमकल जब पहुंचा, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.
इस घटना में 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का आवेदन नहीं मिला है. आग लगने के कारणों के बारे में पता लगा जा रहा है. सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा अगर आवेदन दिया जाता है, तो जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा.