23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडेश्वरी महोत्सव में दीपाली व ममता जोशी बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

नालंदा संगीत कला विकास संस्था प्रस्तुत करेगी फोक डांस भभुआ (कार्यालय) : इस बार मुंडेश्वरी महोत्सव चैती नवरात्र की सप्तमी व अष्टमी यानी 13 व 14 अप्रैल को मनाया जायेगा. मुंडेश्वरी महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए देश के जानी मानी गायिका दीपाली व ममता जोशी अपने आवाज का जादू बिखरेंगी. वहीं, महोत्सव का […]

नालंदा संगीत कला विकास संस्था प्रस्तुत करेगी फोक डांस
भभुआ (कार्यालय) : इस बार मुंडेश्वरी महोत्सव चैती नवरात्र की सप्तमी व अष्टमी यानी 13 व 14 अप्रैल को मनाया जायेगा. मुंडेश्वरी महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए देश के जानी मानी गायिका दीपाली व ममता जोशी अपने आवाज का जादू बिखरेंगी. वहीं, महोत्सव का उद्घाटन नालंदा संगीत कला विकास संस्थान पटना द्वारा फोक डांस से किया जायेगा. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मुंडेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर प्रभारी डीएम रामाशंकर सिंह व एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में एक बैठक हुई. इसमें सभी विभागों के वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुंडेश्वरी महोत्सव के पहले दिन 13 अप्रैल को नालंदा संगीत कला विकास संस्थान, पटना के कलाकारों द्वारा फोक डांस की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आगाज करेंगे. पंजाब की सूफी गायिका ममता जोशी पहले दिन मुख्य कलाकार के तौर पर अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी. वहीं, ममता जोशी भोजपुरी व लोक गीतों की भी प्रस्तुति देंगी.
दूसरे दिन टीवी शो इंडियन आइडल की उप विजेता दीपाली सहाय अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी. पटना की रहने वाली दीपाली दूसरे दिन अपने गीतों पर लोगों को झूमने पर विवश कर देंगी.
कार्यक्रम के उद्घाटन में मंत्री, विधायक सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे. पुलिस व प्रशासन में सामंजस्य का दिखा अभाव
बैठक के दौरान सुरक्षा संबंधी चर्चा पर जब भगवानपुर थानेदार की खोज हुई, तो पता चला कि उन्हें मुंडेश्वरी महोत्सव को लेकर होनेवाली बैठक की सूचना ही नहीं दी गयी थी. हालांकि, बैठक में एसपी मौजूद थीं. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि महोत्सव से संबंधित बैठक में स्थानीय थानेदार को सूचना नहीं देना लापरवाही है. आगामी बैठकों में थानेदार को सूचना अवश्य दें, ताकि सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर चर्चा की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें