30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसमी बीमारियों से अस्पताल में बढ़े मरीज

भभुआ (सदर) : मौसम के पल-पल बदलते मिजाज से लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. इस मौसम में लोग वायरल फीवर जुकाम खांसी, खुजली सहित संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों सहित निजी क्लिनिकों पर भी भोर होते ही इस प्रकार के मरीजों की लाइन लग जा रही […]

भभुआ (सदर) : मौसम के पल-पल बदलते मिजाज से लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. इस मौसम में लोग वायरल फीवर जुकाम खांसी, खुजली सहित संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं.
सरकारी अस्पतालों सहित निजी क्लिनिकों पर भी भोर होते ही इस प्रकार के मरीजों की लाइन लग जा रही है. सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए महिला पुरुषों की भीड़ लगी हुई थी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों का पर्ची बना रहे कर्मी कौशल ने बताया कि दोपहर दो बजे तक छह सौ मरीजों ने इलाज के लिए परची कटाया.
वहीं, सदर अस्पताल में मरीजों की उमड़ती भीड़ के बीच 34 प्रकार की दवा की जगह मात्र 22 दवाएं ही फिलहाल उपलब्ध है. अस्पताल में बच्चों के बुखार, आंख, कान, कृमि, आयरन, वीटामिन इत्यादि की दवाएं उपलब्ध नहीं है जबकि इस मौसम में बच्चों पर ही मौसम का असर पड़ रहा है. और वह बीमार पड़ रहे हैं.सोमवार को अस्पताल में अपने बच्चे को लेकर पहुंची अखलासपुर की उदवंती देवी, सइथा की मंजू देवी आदि का कहना था कि दो दिन से उनका बच्चा बीमार है. आज इलाज के लिए बच्चे को लेकर अस्पताल आई तो पता चला कि बुखार की दवा नहीं है.
मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ा प्रकोप
गरमी बढ़ने और इधर कभी ठंड तो कभी बारिश का असर लोगों पर दिख रहा है. पखवारे भर में तापमान में हुई तेजी से उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बुखार, उल्टी,दस्त, सर्दी, खांसी सहित चर्म रोग से पीड़ित लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. खास कर बच्चों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता दिखाई पड़ रहा है. बच्चे भी बुखार व सर्दी खांसी से ग्रस्त हो रहे हैं.
सोमवार को सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉ.प्रेम राजन ने बताया कि मौजूदा मौसम में त्वचा संबंधित बीमारियों का सबसे अधिक प्रकोप रहता है. इस मौसम में ठंडा-गर्म के प्रभाव से बीमार पड़ रहे वहीं मौसम के चलते त्वचा के शुष्क होने से चर्म रोग का भी प्रभाव बढ़ जाता है.
पल-पल बदलते मौसम में बरतें सावधानी
मौसम के रूख में परिवर्तन का प्रतिकूल असर लोगों की सेहत पर सीधे देखने को मिलता है. बदलते मौसम में सावधानी संबंधि जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.एसआर सिंह कहते हैं कि मौजूदा मौसम में सर्दी खांसी, बुखार के खतरे के अलावे त्वचा संबंधित बीमारियों का सबसे अधिक खतरा है.
इस मौसम में चमड़ा शुष्क हो जाता है इसलिए शरीर पर मॉश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. इसके अलावे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. हल्का व सफेद कपड़ा पहने, शरीर का अधिकांश भाग कपड़े से ढ़क कर रखें, धूप में चश्मा व टोपी या सुती गमछे का प्रयोग करें. हल्का व कम तैलीय युक्त भोजन का सेवन करें. पानी अधिक से अधिक पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो, जबकि इस मौसम में फिलहाल शीतल पेय या फ्रिज के पानी का सेवन करने से बचे, ताजा भोजन करें.
दवा होने का दावा
सदर अस्पताल में 34 की जगह मात्र 22 प्रकार की ही दवाएं उपलब्ध रहने के संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.प्रहलाद सिंह ने बताया कि सभी दवा स्टोर में उपलब्ध है. मंगलवार को सभी दवा ओपीडी के दवा काउंटर पर उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें