23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस-बी की मरीज के प्रसव से किया इनकार

भभुआ (कार्यालय) : भभुआ का सदर अस्पताल अपने कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. शनिवार को एक बार फिर सदर अस्पताल की नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों की संवेदनहिनता व लापरवाही खुल कर सामने आयी. प्रसव के लिए आयी एक मरीज को हेपेटाइटिस-बी का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि […]

भभुआ (कार्यालय) : भभुआ का सदर अस्पताल अपने कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. शनिवार को एक बार फिर सदर अस्पताल की नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों की संवेदनहिनता व लापरवाही खुल कर सामने आयी. प्रसव के लिए आयी एक मरीज को हेपेटाइटिस-बी का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि भभुआ प्रखंड के नउवांझोटी गांव के भानु कुमार की पत्नी मंजू देवी गुरुवार की सुबह सात बजे सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी.
सदर अस्पताल में भरती होने के बाद महिला चिकित्सक किरण सिंह ने प्रसव से पहले कई तरह के आवश्यक जांच लिखे. जांच रिपोर्ट आने पर यह पता चला कि उक्त महिला को हेपेटाइटिस बी है. महिला चिकित्सक ने सुरक्षित प्रसव के लिए उसे बनारस रेफर कर दिया. लेकिन, इसी बीच जैसे ही वहां के नर्सों को इस बात का पता चला कि उसे हेपेटाइटिस बी पॉजीटिव है, नर्सों ने यह कह कर उसका इलाज करना छोड़ दिया कि उन्हें भी हो जायेगा.
इसके बाद उक्त महिला के परिजन जैसे ही उसे लेकर बनारस जाने के लिए सदर अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस में उसे रखा, वैसे ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया. प्रसव के बाद भी वहां मौजूद नर्सों ने उक्त महिला का इलाज करने से इनकार कर दिया. अंत में थक हार कर महिला के पति भानु कुमार ने सदर अस्पताल में ही दाई के पद पर कार्यरत अपनी रिश्तेदार निर्मला से अपनी पीड़ा बतायी. रिश्ते में भाभी लगने वाली निर्मला ने एंबुलेंस में ही प्रसव के बाद उसका नार काटा व बाद की प्रक्रिया को पूरी की.
हद तो तब हो गयी, जब प्रसव के बाद भी नर्स या अन्य कोई उसके इलाज के लिए सामने नहीं आया. उसे प्रसव होने के बाद सदर अस्पताल में बरामदे में फर्श पर ही लेटा दिया गया और बाद में उसकी हालात सामान्य होने पर परिजन अपने साथ ले गये. इस दौरान उस मरीज के अगल बगल से स्वास्थ्य विभाग से कई अधिकारी गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं था. अगर इस तरह की घटना हुई है, तो यह बहुत चिंताजनक है. इस पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें